22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराधियों को पकड़ने हाइटेक तकनीक का इस्तेमाल, इन्टीग्रेटेड सिस्टम के जरिए कंट्रोल रूम से रखी जा रही है नजर

Hi-tech Technology: हाईटेक तकनीक से अपराधियों के बढ़ते हौसले और वारदातों से निपटने के लिए पुलिस भी लगातार आधुनिक तकनीक से लैस होती जा रही है। शहर के भीतर और बाहर लगातार आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर है। इसके अलावा साइबर अपराध पर भी उच्च तकनीक से आरोपियों तक जा पहुंचती है।

2 min read
Google source verification
Hi-tech Technology

Hi-tech Technology File Photo

Hi-tech Technology: हाईटेक तकनीक (Hi-tech Technology)से अपराधियों के बढ़ते हौसले और वारदातों से निपटने के लिए पुलिस भी लगातार आधुनिक तकनीक से लैस होती जा रही है। शहर के भीतर और बाहर लगातार आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर है। इसके अलावा साइबर अपराध पर भी उच्च तकनीक से आरोपियों तक जा पहुंचती है। इस तकनीक में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे और ऑनलाइन ठगी पर साइबर की तकनीक (Hi-tech Technology) के सहारे ठगों को ठिकाने लगा रही है।

शहर में पुलिस की 161 और जनभागीदारी से 900 सीसीटीवी कैमरों की मदद से शहर में नजर रखी हुई है। पिछले दो महीने में पुलिस ऑनलाइन ठगी के लगभग दो दर्जन मामले साइबर सेल की मदद से सुलझाने में सफलता हासिल किया है। जबकि पिछले महीने सीमा यादव हत्याकांड के आरोपी तक पहुंचने में मोबाइल इंटरनेट की मदद कारगर साबित हुई है। इसके अलावा शहर में चोरी व उठाईगिरी के दर्जनों मामले सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी पकड़े गए हैं। इन दिनों बढ़ती ऑनलाईन ठगी के मामलों को रोकने पुलिस साइबर सेल का गठन किया है। इस सेल में पुलिस मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट नेटवर्क में उच्च तकनीक का इस्तेमाल कर आरोपियों तक पहुंच रही है। इसके अलावा आने वाले दिनों में साइबर कैडर के अधिकारियों की भर्ती भी होने वाली है।

यह भी पढ़ें: एक लाख के इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण, 12 सालों से संगठन में था सक्रिय

जानकारी के मुताबिक शहर में कुल 1255 कैमरे काम कर रही है। इनमे 161 कैमरे पुलिस ने लगाई है। जबकि 900 कैमरे जनभागीदारी से संचालित है वहीं बाकी नगर निगम द्वारा लगाए गए हैं। विभिन्न चौक चौराहे पर लगे 161 कैमरों पर पुलिस कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है, जिनसे शहर के पल पल की घटनाएं रिकार्ड होती जा रही है। ये सभी कैमरे आधुनिक तकनीक से लैंस हैं।

एएनपीआरसी कैमरे से बचना मुश्किल
शहर में लगे 161 सीसीटीवी कैमरों में 21 कैमरे उच्च तकनीक से लैस एएनपीआरसी कैमरे हैं। यह सड़क में चल रहे वाहनों के नंबर को भी ऑटोमेटिक तरीके से ट्रैक कर लेता है। जिसस भाग रहे अपराधियों को पकड़ने में आसानी होती है। यह कैमरे 360 डिग्री तक घूमकर हर गतिविधियों पर नजर रखता है।

महिलाओं के लिए अभिव्यक्ति ऐप
पुलिस ने बताया कि शहर में महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाले आपराधिक मामलों पर नजर रखने पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति ऐप संचालित है। इस ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करके होने वाली किसी भी अनहोनी को टाला जा सकता है। किसी खतरे के दौरान यह ऐप कारगर साबित होती है। इसके अलावा पुलिस में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

इस संबंध में विकास कुमार, सीएसपी जगदलपुर ने कहा, सीसीटीवी कैमरे का अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आने वाले दिनों में शहर के कई स्थानों में इनकी दायरा बढ़ाई जाएगी।