
तीन दिन पहले गाय चराने गए युवक का शव मिलने से सनसनी, शव के पास बरामद हुआ नक्सली पर्चा
बीजापुर. जिले के आवापल्ली से कुछ दूरी पर एक ग्रामीण का शव मिला है। ग्रामीण की शिनाख्त दिनेश माड़वी के रूप में की गई है, जो आवापल्ली का निवासी था। मौके से एक पर्चा भी बरामद किया गया है, जिसमे मृतक को पुलिस का मुखबिर बता कर उसकी हत्या करने का जि़क्र किया गया है। सडक़ के किनारे मिले इस शव व पर्चे से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है।
प्रारंभिक जांच के बाद पूरा मामला संदिग्ध
घटना पर जानकारी देते हुए बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला नक्सलियों से जोड़ कर देखा जा रहा था, पर प्रारंभिक जांच के बाद पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। जिस ग्रामीण को पुलिस का मुखबिर बताकर हत्या की गई है वह गांव का चरवाहा है और कभी पुलिस के संपर्क में नहीं रहा न ही गोपनीय सैनिक के रूप में काम किया। मौके पर मिले पर्चे भी नक्सलियों के लेखनशैली से अलग हैं।
आपसी रंजिश में हत्या किया जाना
ये घटना आपसी रंजिश में हत्या किया जाना प्रतीत होता है। फिलहाल पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आपको बता दें कि नक्सली व अंदरूनी इलाकों में इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जिसमे आपसी रंजिश को नक्सली घटना दिखाने की कोशिश की जाती रही है
Published on:
22 Aug 2019 11:32 am

बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
