22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan 2023 : 30 या 31 अगस्त… किस दिन मनाई जाएगी राखी, ज्योतिष ने बताया शुभ मुहूर्त

raksha bandhan 2023 : दिन भर राखी बांधने का मुहूर्त नहीं होने के कारण यह पर्व 30 अगस्त की रात नौ बजे के बाद ही मनाया जा सकेगा..

2 min read
Google source verification
raksha_bandhan.jpg

जगदलपुर। raksha bandhan 2023 : भाई-बहन के स्नेह का पर्व राखी पर पूरा दिन भद्रा का साया रहेगा। इस कारण इस साल रात में भाइयों की कलाई सजने की तैयारी है। दिन भर राखी बांधने का मुहूर्त नहीं होने के कारण यह पर्व 30 अगस्त की रात नौ बजे के बाद ही मनाया जा सकेगा। इसी प्रकार पूर्णिमा की उदया तिथि को मानने वाले लोग अगले दिन सुबह को राखी बंधवाएंगे। इसलिए यह पर्व दो दिनों तक मनाया जा सकेगा। शास्त्र के अनुसार 30 अगस्त की रात 9 बजे के बाद और 31 अगस्त सुबह 07:05 तक राखी बंधवाई जा सकती हैं।

raksha bandhan 2023 : ज्योतिष पंडित दिनेश दास ने बताया कि 30 अगस्त की रात्रि 9:07 पर भद्रा समाप्त होने के बाद राखी बांधने का शुभ मुहूर्त होने पर इस बार भाइयों के हाथों में राखी रात में ही सजेगी। विधि-विधान से सकारात्मक भाव से श्रद्धा रखते हुए रक्षा सूत्र बांधना चाहिए। यह सकारात्मक भाव, सकारात्मक ऊर्जा तथा शांति-सुख, समृद्धि, दीघार्यु और उन्नति-पदोन्नति प्रदान करता है।

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

raksha bandhan 2023 : हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी और 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक है। जबकि भद्रा काल का समय 30 अगस्त सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा और रात्रि 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगा। इस हिसाब से रात को 9 बजकर 1 मिनट के बाद ही बहने भाइयों को राखी बांध सकती हैं।

दिन में नहीं बंधेंगी राखियां

raksha bandhan 2023 : श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर 30 अगस्त को बुधवार के दिन धनिष्ठा उपरांत शतभिषा नक्षत्र तथा अतिगंड योग एवं सुकर्मा करण के साथ कुंभ राशि के चंद्रमा की साक्षी में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा, क्योंकि इस बार भद्रा का वास भू-लोक पर होने के कारण रक्षाबंधन रात्रि में ही मनाया जाना श्रेष्ठ है।