30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड फ्राइडे पर कैथोलिक चर्च से नगर में निकली रैली

गुड फ्राइडे पर कैथोलिक चर्च से नगर में निकली रैली जगदलपुर @ पत्रिका . शहर लालबाग स्थित कैथोलिक चर्च मेें गुड फ्राइडे के दिन प्रभू यीशू की विशेष आराधना करने लोग पहुंचे। इसके उपरांत चर्च से सभी लोग रैली स्वरुप नगर के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए वापस पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने प्रभु यीशू की प्रतिकात्मक वेशभूषा धारण किए हुए थे। रैली के दौरान जगह-जगह पर रुक कर सात वाणी का पठन किया। चंदैया मेमोरियल मेथाडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में गुड फ्राइडे की आराधना संपन्न की गई।

2 min read
Google source verification
लोग रैली स्वरुप नगर के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए वापस पहुंचे

प्रभू यीशू की विशेष आराधना करने लोग पहुंचे

जगदलपुर @ पत्रिका . शहर लालबाग स्थित कैथोलिक चर्च मेें गुड फ्राइडे के दिन प्रभू यीशू की विशेष आराधना करने लोग पहुंचे। इसके उपरांत चर्च से सभी लोग रैली स्वरुप नगर के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए वापस पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने प्रभु यीशू की प्रतिकात्मक वेशभूषा धारण किए हुए थे। रैली के दौरान जगह-जगह पर रुक कर सात वाणी का पठन किया।
चंदैया मेमोरियल मेथाडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में गुड फ्राइडे की आराधना संपन्न की गई। बृहस्पतिवार की रात में गतसमनी के बाग के.पास किन्द्रोन नाले के पास उसी के एक चेले ने रोमी सैनिकों के अधीन यीशु मसीह को पकड़वा दिया, शुक्रवार को यीशू मसीह को गलगत्ता की पहाडी मे क्रुसीफाइड किया गया। उसी को स्मरण करते हुए आज चंदैया मेमोरियल मेथाडिस्ट एपिस्कोपल चर्च जगदलपुर में शुभ शुक्रवार की आराधना की गई।

जब यीशु मसीह को क्रूस पर लटकवा दिया गया और उसी समय उन्होंने जो मृत्यु पूर्व सात वाणी बोली थी। उसी वाणियों पर मनन चिंतन विभिन्न वक्ताओं ने किया। यीशु मसीह ने अपने प्राण छोड़ने के पहले इन बातों को कहा पहली वाणी पर मनन चिंतन जो बाइबल के लुका के अध्याय में मिलता है। रेव्ह लारेंस दास ने किया दूसरी वाणी मैं तुझ से सच कहता हूं कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा। इस पर प्रकाश अमन क्रिस्टोफर ने डाला तीसरी वाणी है, नारी देख यह तेरा पुत्र है, यह तेरी माता है, इसको सुचित्रा कांत ने मनन किया। चौथी वाणी एली एली लमा शबक्तनी अथार्थ है। मेरे परमेश्वर हे मेरे परमेश्वर तूने मुझे क्यों छोड़ दिया। इस वाणी को प्रेरणा लुकस ने मनन किया। पांचवी वाणी मैं प्यासा हूं इस पर भावना असाई ने मनन चिंतन किया। छटवी वाणी सुभाशनी बाघ ने मनन किया सातवीं वाणी है पिता मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौपता हूं। इस पर प्रकाश डाला बिशप डॉ एस सुना ने मनन किया। बिशप डाएस सुना की आशीष वचन से आराधना का समापन हुआ।

Story Loader