
लाइब्रेरी में सुविधा न होने के कारण पाठक परेशान, संचालन व व्यवस्था निर्धारण की कर रहे मांग
CG Jagdalpuri news : लाला जगदलपुरी सेंट्रल लाइब्रेरी को प्रशासन ने उत्साह से शुरू किया था। कुछ समय में ही इसने अच्छा मुकाम भी हासिल कर लिया। जिस लाइब्रेरी में इक्का दुक्का पाठक पहुंचते थे, इसका कायाकल्प होते ही पाठकों की संख्या हजार से पार हो गई है। इनमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं की संख्या सर्वाधिक है। (CG Jagdalpuri news) इस डिजीटल लाइब्रेरी में अध्ययन करने के लिए सैकड़ों कम्प्यूटर व इंटरनेट के लेन बिछाए गए हैं पर इनके रखरखाव व मेंटनेंस के लिए तकनीकी जानकार यानि आईटी एक्सपर्ट की नियुक्ति अब तक नहीं हुई है।
अध्ययन रोक कर करना पड़ता है घंटो इंतजार
आईटी एक्सपर्ट के न होने से कम्प्यूटर या इंटरनेट की तकनीकी दिक्कत आने से उसके सुधार कार्य के लिए आउटसोर्स का सहारा लेना होता है। (CG Jagdalpuri news) कई बार तो इसकी वजह से पाठक घंटों अपना अध्ययन रोककर इंतजार करते रहते हैं या किसी अन्य सिस्टम के खाली होने तक बैठे रहते हैं।
इसके अलावा इस लाइब्रेरी के स्थापित होने के बाद से यहां लाइब्रेरी साइंस के जानकारों की भर्ती नहीं हुई है। कुछ दिन तक प्रभारी शिक्षकों ने यहां अपना अटैचमेंट करवा लिया था। इसके बाद एक एक कर वे वापस चले गए। (CG Jagdalpuri news) उनमें भी लाइब्रेरी साइंस के बारे में जानने वाले इक्का दुक्का ही थे। शेष उनके संगी साथी निकले।
पुस्तकों की खरीदी भी टल गई
सेंट्रल लाइब्रेरी के शुभारंभ के बाद यहां पुस्तकों की खरीदी होनी थी। तत्कालीन कलेक्टर रजत बंसल ने इसमें रुचि दिखाई थी। उस दौरान जरुरी किताबों की खरीदी के लिए पांच लाख रुपए का आवंटन किया जाना तय हुआ था। रजत बंसल के जाने के बाद दो कलेक्टर का कार्यकाल आ गया पर इस लाइब्रेरी के लिए नए पुस्तकों की खरीदी नहीं हो पाई है। (CG Jagdalpuri news) इधर नित नए प्रतियोगी परीक्षाओं व अपडेटेड शिक्षण सामग्री की कमी से लाइब्रेरी अपनी गुणवत्ता खोती जा रही है।
आय के स्त्रोत भी घटे
इस लाइब्रेरी की शुरुआत के बाद इसके परिसर में एक रेस्टोरेंट, कुछ अन्य व्यवसायिक भवन भी बनाए गए हें। इधर करीब चार महीने पहले यहां संचालित रेस्टोरेंट कतिपय कारणों से बंद हो गया है। परिसर की अन्य दुकानें भी महंगे किराए की वजह से नहीं उठ पाई हैं। (CG Jagdalpuri news) इससे इस लाइब्रेरी के आय के स्त्रोत सीमित हो गए हैं। यदि रियायत दी जाए तो किराएदार यहां पहुंचेंगे व चहल पहल बनी रहेगी। लाइब्रेरी में पार्किंग की व्यवस्था भी जगह की कमी की वजह से अडचन भरी हो गई है।
चार पहिया वाहन से पहुंचने वालों को लाइब्रेरी के सामने सड़क किनारे ही वाहन पार्क करना पड़ता है। दोपहिया वाहन भी खुले में खड़े रहते हैं। (CG Jagdalpuri news) इस लाइब्रेरी से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि लाइब्रेरी के संचालन व व्यवस्था निर्धारण के लिए शीघ्र पहल करें।
Published on:
18 May 2023 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
