22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक से मिली कॉन्टेस्ट की जानकारी, फिर ऐसे की कड़ी मेहनत, और बस्तर की बेटी बन गई मिसेस इंडिया

फाइनल में पहुंचे 6 प्रतिभागियों (participants) को पीछे करते हुए बनी रीना बनी मिसेस इंडिया (Mrs. India)

less than 1 minute read
Google source verification
फेसबुक से मिली कॉन्टेस्ट की जानकारी, फिर ऐसे की कड़ी मेहनत, और बस्तर की बेटी बन गई मिसेस इंडिया

फेसबुक से मिली कॉन्टेस्ट की जानकारी, फिर ऐसे की कड़ी मेहनत, और बस्तर की बेटी बन गई मिसेस इंडिया

जगदलपुर. बस्तर की बेटी रीना एक्का ने चेन्नई में आयोजित क्लासिक मिसेस इंडिया के फाइनल राउंड में जीत का परचम लहराते हुए मिसेस इंडिया चैरिटी क्वीन जीत लिया है। इसके साथ ही रीना ने बस्तर का नाम छत्तीसगढ़ समेत देश और दुनिया में रोशन कर दिया है।

फेसबुक से मिली प्रतियोगिता की जानकारी
रीना एक्का ने बताया इस कान्टेस्ट की जानकारी उन्हें फेसबुक के माध्यम से मिली थी। उन्होंने बताया कि देश भर से कुल 62 प्रतिभागियों ने इस स्पर्धा में हिस्सा लिया था। अकेले छत्तीसगढ़ राज्य से ही मिसेस इंडिया प्रतियोगिता के प्राथमिक चरण में 47 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। छत्तीसगढ़ से 6 प्रतिभागी फाइनल राउंड में पहुंचने में कामयाब रहे थे।

संदेश देते हुए कहा कि
रीना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारए मिसेस इंडिया की रीजनल डायरेक्टर पूर्णिमा खरे और डच्ड हॉस्पिटल के निदेशक फादर थॉमसए प्रशासक सिस्टर एनी मेरी और सभी सहकर्मियों को दिया है। रीना ने सभी वर्ग की महिलाओं को दिए संदेश में कहा है कि वे आगे आकर अपने टैलेंट को दुनिया के सामने लाएं।