जगदलपुर

जिले की 14 सड़क को नया बनाने 32 करोड़ रुपए होंगे खर्च

जगदलपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बस्तर जिले के 14 सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। जिसके लिए 32 लाख 30 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इन सड़कों की कुल लंबाई लगभग 384 किलोमीटर है। निर्माण के बाद विगत कई वर्षों से बारिश और बाढ़ आपदा से प्रभावित हुई सड़कों के मरम्मत की मांग स्थानीय स्तर पर किए जाने के बाद इन सड़कों का आवागमन योग्य सुगम बनाने नवीनीकरण किया जाएगा।

less than 1 minute read
Sep 10, 2023
विगत सालों में बाढ़ आपदा और बारिश की वजह से जर्जर सड़कों को किया गया चिन्हांकित

विभाग से मिली जानकारी मुताबिक जगदलपुर ब्लाक में 4 सड़क, बास्तनार ब्लाक में 8 सड़क और तोकापाल-बस्तर की एक-एक सड़क शामिल हैं। जगदलपुर ब्लाक के जीरागांव स्कूलपारा, चोकावाड़ा स्कूलपारा, सरगीपाल आवास प्लाट और भेजापदर माहरापारा में सड़कों की मरम्मत में कल 20 लाख 28 हजार रुपए का खर्च होंगे। वहीं बास्तानार ब्लाक के बड़ेकाकलूर इरपा, सरगीगुड़ा लालगुड़ा, मूतनपा नाकापारा मुसकोंटा, डंकापारा बास्तानार, कंडोली गुड्डीपारा, कवानार पटेलपारा, बागमुंडी नारोडीपारा और बैसुपारा वहनपुर शामिल हैं। इसी तरह तोकापाल ब्लाक में मंडवा के काकड़ीपदर पारा और बस्तर ब्लाक के गोंदियापाल में चेराकुर रोड़ की सड़कों का मरम्मत कर नवनीनीकरण किया जाएगा। निर्माण के बाद विगत कई वर्षों से बारिश और बाढ़ आपदा से प्रभावित हुई सड़कों के मरम्मत की मांग स्थानीय स्तर पर किए जाने के बाद इन सड़कों का आवागमन योग्य सुगम बनाने नवीनीकरण किया जाएगा।

- पीएमजीएसवॉय के 452 कार्यों में 451 पूर्ण
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जिला बस्तर अंतर्गत वर्तमान में 452 कार्यों 451 कार्य पूर्ण हैं, एवं 1 वृहद पुल का कार्य प्रगति पर है, एवं मेंटनेंस रख-रखव वर्ष 2021 से 2024 तक कुल 191 स्वीकृत में अब तक 148 पूर्ण, 12 कार्य पूर्णतया की ओर और 3 कार्य निरस्त किया गया है।

Published on:
10 Sept 2023 08:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर