
Post Matric Scholarship : एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन पंजीयन 14 मार्च तक होगा। जिसके अंतर्गत राज्य में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए नवीन और नवीनीकरण सम्बन्धी ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2024 है। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अध्ययनरत छात्र-छात्राएं 15 मार्च से 26 मार्च 2024 तक नवीन एवं नवीनीकरण सम्बन्धी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त आवेदन पत्रों के आधार पर ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने के लिए अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 तक निर्धारित है।
वहीं स्वीकृति आर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 तक नियत किया गया है। यह अंतिम अवसर छात्र-छात्राओं को प्रदाय किया जा रहा है। निर्धारित तिथि के पश्चात् शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन के लिए पोर्टल बंद कर दिया जावेगा एवं ड्राफ्ट प्रस्ताव और स्वीकृति आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदार होंगे।
ज्ञात हो कि वर्तमान में पीएफएमएस के माध्यम से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान आधार बेस पर किया जा रहा है। इस शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http:// postmatric- scholarship. cg. nic. in/ वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है।
Published on:
17 Feb 2024 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
