
Shardiya Navratri 2024: सनातन क्षेत्रीय मंच ने शुक्रवार को एएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए रास गरबा में फूहड़ता का विरोध किया। इस दौरान सक्षम के जिला अध्यक्ष भागीरथी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 3 अक्टूबर से नवरात्री पर्व प्रारम्भ हो रहा है जो कि हिन्दुओ के सबसे बड़े पर्व मे से एक है। दुर्गा पूजा और नवरात्री में देश के कोने कोने मे गरबा रास का आयोजन किया जाता है।
हिन्दू धर्म मे ये मान्यता है कि गरबा नृत्य माता को बहुत प्रिय है इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए नवरात्री में गरबा नृत्य का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन पूर्ण रूप से हिन्दुओं का आयोजन है और इसे हिन्दुओं का ही बने रहने दिया जाए। सक्षम ने मांग की है कि बस्तर जिले मे जहां भी गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है वह पूर्ण रूप से सनातन संस्कृति के आधार पर हो।
Shardiya Navratri 2024: फूहड़ता ना परोसा जाए, गरबा नृत्य को लडक़े-लड़कियों के नाच का मंच नहीं बनाने दिया जाएगा और गराब से पूर्व मातारानी की आरती कर पुरे सनातन रीती रीवाज से माथे पर तिलक लगाकर गरबा नृत्य होना चहिये अन्यथा सक्षम इस प्रकार के कुकृत्य बर्दाश्त नहीं करेगा।
गरबा रास के नाम पर अभद्रता व धार्मिक आस्था को ठेस वाले समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे और आयोजन को तत्काल बंद करवा दिया जाएगा। वहीं शुक्रवार को एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपते सक्षम के पदाधिकारी और सदस्य।
Updated on:
28 Sept 2024 04:31 pm
Published on:
28 Sept 2024 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
