
Mukesh Chandrakar Murder Case: बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में जांच के लिए बनाई गई 11 सदस्यीय एसआईटी बुधवार को वारदात वाली जगह पर पहुंची। यहां एसआईटी ने जिस सेप्टिक टैंक से मुकेश की लाश निकाली गई थी, अब उसका पूरा स्लैब निकालवाया। साथ ही सीन रिक्रिएट भी किया। मामले में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हत्याकांड के बाद सरकार ने आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी लगातार इस घटना की छानबीन कर रही है। हत्यारों से पूछताछ भी की जा रही है। इधर, एसआईटी में शामिल जिन अफसरों पर बीजापुर के पत्रकार संदेह जता रहे थे उन्हें सरकार ने अब तक नहीं बदला है।
बीजापुर जिले के ही अधिकांश अधिकारियों को एसआईटी में रखा गया है। इसी बात का विरोध हो रहा है। उल्लेखनीय है कि मुकेश चंद्रकार हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार के ठेकेदारी का लाइसेंस पीडब्लूडी ने मंगलवार को निरस्त कर दिया था। इसके अलावा उसे जारी सभी टेंडर को भी विभाग ने रद्द कर दिया था।
Mukesh Chandrakar Murder Case: पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के घर में मुकेश की हत्या की प्लानिंग बनी थी। वहीं सुरेश चंद्राकर के छोटे भाई रितेश ने 1 जनवरी की रात मुकेश को सुरेश के बैडमिंटन कोर्ट परिसर में डिनर करने बुलाया था। (chhattisgarh news) इसके बाद से मुकेश लापता था। जिस सेप्टिक टैंक से मुकेश की लाश निकाली गई थी, अब उसका पूरा स्लैब निकाला गया है।
3 जनवरी की शाम मुकेश की लाश ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट परिसर के सेप्टिक टैंक में मिली थी। इसके बाद सुरेश चंद्राकर खुद हैदराबाद भागा और अपने भाई रितेश को रायपुर की तरफ भगा दिया था। वहीं पुलिस ने शव बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Published on:
09 Jan 2025 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
