
छग में तीन एयरपोर्ट आरएसी के लिए चयनित, सिर्फ दो में शुरू हो पाई उड़ान
मनीष गुप्ता
जगदलपुर. अम्बिकापुर एयरपोर्ट को तो अब तक यात्री विमान सेवा संचालन का लायसेंस तक नही मिल पाया है जगदलपुर-बिलासपुर में भी यात्री विमान सेवा हिचकोले खा रही है सुविधाओ के अभाव में इस सेवा के कभी भी बंद हो जाने का खतरा मंडरा रहा है ।
500 किमी की यात्रा का न्यूनतम किराया 2500₹
इसके तहत करीब 500 किलोमीटर के लिए एक ‘फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट’ विमान से एक घंटे की यात्रा या किसी हेलीकॉप्टर से आधे घंटे की यात्रा का हवाई किराया 2500 रुपए होगा। इसके साथ ही इस योजना के तहत देश के छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जा रहा है।अब तक, देश भर में 2 वाटर एयरोड्रम,8 हेलीपोर्ट सहित 68 एयरपोर्ट्स के द्वारा 425 उड़ान मार्गों का संचालन किया जा रहा है,
2024 तक 100 एयरपोर्ट जुड़ेंगे उड़ान से
वर्तमान में देश के 68 एयरपोर्ट में उड़ान योजना संचालित है केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में बताया है वर्ष 2023-24 तक देश के 100 एयरपोर्ट्स से उड़ान सेवाओ का संचालन किए जाने का लक्ष्य है इसके लिए हवाई अड्डो के पुनरुत्थान के लिए 4500 करोड़ की योजना स्वीकृत है जिसमे जून 2022 तक 2610 करोड़ ₹ खर्च किए जा चुके है ।
उड़ान के पहले चरण में शामिल था जगदलपुर
उड़ान योजना के तहत केंद्र ने वर्ष 2016 में देश के जिन तीन दर्जन शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने का निर्णय लिया था उस सूची में छत्तीसगढ़ से इकलौता नाम जगदलपुर का ही था स्थानीय एयरपोर्ट में एटीसी, टर्मिनल बिल्डिंग,एप्रन के निर्माण और रनवे के संधारण के बाद 14 जून 2018 को पीएम नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर से हवाई सेवा का शुभारंभ किया था, 25 जून 2018 को एयर ओड़िसा ने 18 सीटर विमान से रायपुर-जगदलपुर-विशाखापट्नम मार्ग पर यात्री सेवा प्रारंभ किया था, छोटा विमान और एयरपोर्ट में सविधाओं की कमी के कारण यह सेवा मार्च 2019 में बंद हो गई। इसके पश्चात जगदलपुर एयरपोर्ट को 2 सी VFR से 3 सी VFR में उन्नयन करने के चलते जगदलपुर एयरपोर्ट से ATR-72 श्रेणी के विमानों संचालन की अनुमति मिली,बाद में उड़ान 3.1 के तहत नए एयर रुट हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर में विमान संचालन का जिम्मा एलायंस एयर को मिला है 21 जून 2020 से यह विमान सेवा
तो जारी है पर रनवे की लंबाई, विज़िबिलिटी,नाईटलैंडिंग जैसी कई अन्य सुविधाओं की कमी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
बिलासपुर एयरपोर्ट को 4 सी में में बदलने की मांग
बिलासादेवी एयरपोर्ट बिलासपुर एयरपोर्ट को 3 सी श्रेणी का लाइसेंस मिला हुआ है यहां दो रूट पर विमानसेवा वर्तमान में यहां एटीआर 72 श्रेणी के विमान इसे भी उड़ान योजना से जोड़ा गया है लेकिन क्षेत्रवासियों की मांग है कि बिलासपुर एयरपोर्ट को 4 सी श्रेणी में अपग्रेड किया जाए, राज्य सरकार इसके लिए सहमत भी हो गई है विधानसभा में यह जानकारी भी दी है वर्तमान में यहाँ से दो रुट पर विमान सेवा जारी है एक रूट दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागराज तथा दूसरा बिलासपुर-भोपाल ।
उड़ान के टॉप 10 एयरपोर्ट्स में शामिल है जगदलपुर
यात्रियों के मामले में जगदलपुर एयरपोर्ट आरएसी ( रीजनल एयर कनेक्टिविटी) स्कीम के तहत उड़ान में सर्वाधिक यात्रा करने वाले देश के टॉप 10 एयरपोर्ट में जगदलपुर शामिल है हालांकि बिलासपुर एयरपोर्ट से भी यात्रा करनेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़े बताते है कि वर्ष 2018 से 22 तक 73116 यात्रियों ने जगदलपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी है वही बिलासपुर एयरपोर्ट से मार्च 2021 से मई 22 तक 30549 यात्रियों ने यात्रा की है ।
यात्रियों के वर्षवार आंकड़े....
बिलासपुर एयरपोर्ट
क्रमांक वर्ष यात्रियों की संख्या
1 मार्च 2021 से 22 25356
2 मई 2022 तक 5193
--------------------------------
योग 30549
Published on:
30 Jul 2022 12:35 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

