
अगर आपको भी आये मुंबई या दिल्ली से कॉल तो न उठाए फ़ोन, रहें सावधान
जगदलपुर . एयरपोर्ट को 3 सी लाइसेंस मिलने की कवायद के बीच यहां से उड़ान शुरू होने की सुगबुगाहट का ठग फायदा उठाने में जुट गए हैं। दिल्ली - मुंबई और दूसरे महानगरों में बैठा ठगों का गिरोह सक्रिय हो गया है। ऐसे लोग बस्तर के युवाओं को जगदलपुर एयरपोर्ट में नौकरी दिलवाने का झांसा दे रहे हैं। ऐसा एयर ओडिशा के वक्त भी हुआ था। युवाओं के पास फेक कॉल किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि आपका चयन एक प्लसमेंट कंपनी ने किया है। कंपनी में खुद को रजिस्टर्ड करने के लिए हजार से पंद्रह सौ रुपए खाते उनके खाते में जमा करने कहा जा रहा है।
एयरपोर्ट प्रबंधन की मानें तो उनके पास हर दिन 8 से 10 युवा नौकरी के संबंध में जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि फिलहाल एयरपोर्ट में फिलहाल कोई नौकरी नहीं है। वेकेंसी होगी तो समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करके जानकारी दी जाएगी। युवाओं से एयरपोर्ट प्रबंधन ने ठगों के झांसे में नहीं आने की अपील की है। साथ ही अगर ऐसा कोई कॉल आए तो अपने नजदीकी थाने में इसकी जानकारी देने को कहा है।
खंगालते हैं प्रोफाइल फिर करते हैं कॉल
नौकरी के नाम पर होने वाली इस तरह की ठगी का जाल छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में तेजी से फैला है। ऐसे गिरोहों को ऑपरेट करने वाले लोग पहले बेरोजगार युवाओं की फेसबुक या अन्य सोशल प्रोफाइल खंगालते हैं। इनमें उपलब्ध जानकारी के आधार पर वे युवाओं से ऐसे बात करते हैं कि युवा उनके झांसे में आ जाते हैं और उनके बताए मुताबिक पैसे दे देते हैं। युवाओं को ऐसे ठगों से बचने के लिए चाहिए कि वे अपनी प्रोफाइल पर सिक्योरिटी ऑप्शन में जाकर अपनी निजी जानकारी को ऑनली मी मोड पर रखें। इससे अनजान व्यक्ति को आपके प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी नहीं मिल पाएगी।
एयरपोर्ट से अभी नई उड़ान शुरू नहीं हुई है। शुरुआत होते ही हमें और विमानन कंपनियों को स्टाफ की जरूरत पड़ेगी। तब हम खुद ही समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करेंगे। इस तरह के कॉल को युवा इग्नोर करें। ठगी से बचें।
केके भौमिक, एयरपोर्ट डायरेक्टर जगदलपुर
Published on:
16 Dec 2019 03:43 pm

बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
