
पांच बच्चों को आवारा कुत्तों ने काटा, भर्ती
जगदलपुर। CG News : शहर में इन दिनों जगह जगह श्वानों का झुंड नजर आ रहा है। कई बार यह सडक़ पर चल रहे लोगों पर आक्रमक होकर दौड़ाते भी हैं जिससे बड़े तो किसी तरह बच जाते है लेकिन बच्चे और बुजुर्ग इनकी गिरफ्त में आकर शिकार हो जाते हैं और कई बार चोटिल भी हो जाते हैं। यही वजह है कि बरसात के बाद से अब तक जिला अस्पताल में दर्जनों डॉग बाइट के मामले आये हैं। प्रशासन अस्पतालों में इनके इन्जेक्शन उपलब्ध करा कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाती है जबकि शहर इन आवारा श्वानों से मुक्त नहीं हो पा रहा है।
पशु चिकित्सालय में नहीं हो रही नसबंदी
बालाजी वार्ड िस्थत शासकीय पशु चिकित्सालय में श्वानों की नसबंदी पहले की जाती थी। अब श्वान पालको का कहना है कि यहां पर नसबंदी नहीं की जा रही है। विभिन्न एनजीओ व पशु प्रेमी भी जब आवारा व घायल कुत्तों को लेकर अस्पताल पहुंचते हैँ तो वहां उन्हें टालमटोल जवाब दे दिया जाता है। उन्होंने प्रशासन से कहा है कि इस चिकित्सालय स्टाफ से ही समस्या का समाधान हो सकता है।
कई कॉलोनी के लोग पीडि़त
दिन प्रतिदिन बढ़ रहे श्वानों की संख्या को रोकने प्रशासन किसी तरह का प्लान बना पाने में असफल नजर आ रहा है। शहर के अशोका पार्क, महावीर नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, दलपत सागर, लालबाग जैसे दर्जनों कॉलानी में श्वानों का आतंक छाया हुआ है।
Published on:
27 Nov 2023 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
