
बस्तर विश्वविद्यालय में परीक्षा हॉल में दाखिल होने से पहले छात्रों के साथ किया जाएगा ये महत्वपूर्ण काम
जगदलपुर. लॉकडाउन खत्म होने के तत्काल बाद बस्तर विवि की वार्षिक परीक्षाओं की एक बार फिर शुरुआत होगी, लेकिन इस बार परीक्षा की तैयारी पिछली बार से अलग होगी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग राज्य स्तर पर सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक गाइडलाइन तैयार कर रहा है।
हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश
इस गाइडलाइन में छात्रों को सेनेटाइज करने के बाद ही एग्जाम हॉल में बैठने की अनुमति होगी। साथ ही हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद ही छात्र पेपर लिख पाएंगे। मास्क की अनिवार्यता पर अभी विभाग मंथन कर रहा है।
लॉकडाउन के बाद पेपर करवाना ज्यादा चुनौतीपूर्ण
लॉकडाउन खत्म होने के बाद परीक्षाएं आयोजित करना विश्वविद्यालय के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण साबित होगा। दरअसल पूर्व की तैयारियों को फिर से दोहराना होगा साथ ही कोरोना से बचाव संबंधित तैयारी भी करनी होगी वो भी बेहद कम समय में। विवि के सूत्रों की मानें तो 10 मई से पहले परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं जो कि तैयारियां पूरी करने के लिए बेहद कम समय होगा।
Published on:
23 Apr 2020 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

