
सूर्या बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं ने ली शपथ, कहा अब बस्तर को करेंगे प्लास्टिक मुक्त
जगदलपुर.
स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शहर और गांव को प्लास्टिक मुक्त करने पत्रिका द्वारा महाअभियान चलाया जाा रहा है। इस अभियान से जुड़कर मंगलवार को सूर्या बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं ने शपथ लेकर कहा कि अब प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और न किसी को करेंगे देंगे। साथ ही छात्राओं ने अपने कॉलेज परिसर और आसपास की साफसफाई करने का भी शपथ लिए। साथ ही खुद प्लास्टिक का इस्तेमाल न करते हुए अन्य लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करने की बात कहीं।
इस अभियान के तहत सभी ने ये शपथ लिया
1. हम अपने देश के संविधान में विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।
2. हम देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखते हुए कार्य करेंगे।
3. हम अपने गांव व शहर को प्लास्टिक मुक्त रखते हुए प्रकृति का सम्मान करेंगे।
4. प्रदूषण से दूर रहकर पर्यावरण को संरक्षित करने क्षेत्र को हरियाली युक्त रखेंगे।
5. हम पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हैं।
Published on:
18 Feb 2020 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
