
Jagdalpur Govt. School : इन दिनों जिले के स्कूलों में अध्यापन कार्य में कसावट लाने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत बीते शुक्रवार की सुबह बाबू सेमरा हाइस्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यहां 10 शिक्षक शिक्षकाएं अनुपिस्थत मिले। जिसके बाद ज्वाइंट डायरेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नहीं सुधर रही शिक्षकों की मनमानी
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसका खामियाजा भविष्य गढ़ने स्कूल पहुंच रहे बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। शहर से सटे स्कूलों में शिक्षकों के स्कूल आने-जाने का समय भी निर्धारित नहीं है। इसके पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्रमुखों की बैठक लेकर शिक्षकों का समय पर स्कूल पहुंचने की हिदायत दी थी। इधर कई शिक्षक विविध राजनैतिक, सामाजिक गतिविधि के नाम पर शहर में ही अपना ठिकाना बनाए हुए हैं।
Published on:
15 Feb 2024 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
