
बिजली की शिकायत तो डायल करें ये नंबर, मिस्ड कॉल से मिल जाएगी पूर्व फॉल्ट की जानकारी
जगदलपुर . विद्युत शिकायतों को दर्ज करने के लिए जगदलपुर में वर्तमान में पावर हाऊस और धरमपुरा केन्द्र है। इसके साथ ही जिला पंचायत कार्यालय के सामने भी एक नया विद्युत शिकायत केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। इससे नया बस स्टैण्ड, गीदम रोड में परपा नाका तक, अवंतिका कॉलोनी, शांति नगर, फ्रेजरपुर, बोधघाट, हाटकचोरा, नयामुण्डा, नयापारा, गंगामुण्डा और आसपास के क्षेत्र के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के ये तीनों विद्युत शिकायत केन्द्र चौबीस घण्टे सातों दिन कार्यरत कॉल सेन्टर से सीधे जुड़े हैं जिससे उपभोक्ता जब 1912 में शिकायत दर्ज करता है तो तत्काल उनकी शिकायत संबंधित शिकायत केन्द्र में पहुंच जाती है।
आपातकालीन स्थिति में सम्पर्क
जगदलपुर, दन्तेवाड़ा बीजापुर, सुकमा जिलों के लिए अधीक्षण अभियंता जगदलपुर मोबाइल नम्बर 6262046054, अधीक्षण अभियंता, जगदलपुर मोबाइल नम्बर 6262046033 कार्यपालन अभियंता, जगदलपुर मोबाइल नम्बर 6262046036 कार्यपालन अभियंता, बीजापुर मोबाइल नम्बर 9425260110 कार्यपालन अभियंता दन्तेवाड़ा मोबाइल नम्बर 6262046037 एवं कार्यपालन अभियंताए सुकमा मोबाइल नम्बर 6262046039 से आपातकालीन स्थिति में सम्पर्क किया जा सकता है।
जोखिम भरा भी है विद्युत कर्मचारियों का काम
उल्लेखनीय है कि विद्युत का कार्य जोखिम भरा होता है तथा सावधानीपूर्वक कार्य करना आवश्यक होता है । विद्युत कर्मी गिरते पानी, तेज धूप एवं ठण्ड में सेवा में लगे रहते हैं अत: इस अति आवश्यक सेवा को पूर्ण करने में इनकी सहभागिता तब और दुष्कर हो जाती है जब बस्तर जैसे दूरस्थ एवं घने वनआच्छादित क्षेत्रों में जहां कुछ क्षेत्र अति संवेदनशील भी हैं, में कार्य करना होता है । विद्युत कम्पनी निकट भविष्य में ही बस्तर विद्युत आपूर्ति को आत्मनिर्भर बनाने जा रही है जिसका सीधा लाभ उपभोक्ता को मिलेगा।
इन नंबर पर करें संपर्क
07782-222308,ं 75661-67601 और 62695- 07777 जबकि धरमपुरा विद्युत शिकायत केन्द्र के लिए 07782-229600 एवं 96179-34300 और 6269507676 की व्यवस्था है।
मोबाइल नंबर करवालें रजिस्टर्ड
विद्युत कम्पनी यह सुविधा भी देती है कि उपभोक्ता अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर करवा ले ताकि समय।समय पर होने वाले पूर्व नियोजित शट। डाउन की जानकारी एसएमएस के द्वारा पहले से ही दी जा सके। इसके लिए सिर्फ एक मिस्ड कॉल 7879255255 अथवा 1912 पर देना होगा ।
Published on:
06 Jun 2019 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
