
ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर, होली में घर जा रहे दो युवकों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों में 2 यात्री और एक हेल्पर था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपु ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा से जगदलपुर जा रही बस नेशनल हाइवे 30 पर रुकी हुई थी।इसीदौरान दो सवारी और एक बस का हेल्पर सामान रखने के लिए बस के पीछे डिक्की के पास खड़े थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतना जबरदस्त था कि इसकी चपेट में आकर तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की दो यात्री युवक बलौदाबाजार के रहने वाले थे और होली मनाने के लिए घर जा रहे थे। वहीँ हेल्पर जगदलपुर का ही रहने वाला था। हादसे में पकड़ा गया ट्रक शराब के नशे में धुत्त था। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है।
Published on:
09 Mar 2020 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
