scriptसोना खरीदने का लालच देकर व्यापारी को किया अगवा, पहचाने जाने के भय से मार डाला | Trader kidnapped by greed to buy gold in jagdalpur | Patrika News

सोना खरीदने का लालच देकर व्यापारी को किया अगवा, पहचाने जाने के भय से मार डाला

locationजगदलपुरPublished: Nov 05, 2020 05:41:44 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

कोरोना लॉकडाउन की वजह से इनके वाहन चल नहीं पा रहे थे व इन्हें अपने वाहनों का किस्त भरने दिक्कत हो रही थी। आरोपियों ने 26 अक्टूबर को साजिश करते हुए व्यवसायी संतोष को दो किलो सोना खरीदने के नाम पर झांसा दिया। संतोष उनकी बातों में आ गया। जैसे ही संतोष सोना लेने को तैयार हुआ इन्होंने उसे अगवा कर लिया।

जगदलपुर. शहर के एक बर्तन व्यवसायी संतोष जैन की हत्या के साजिश का पर्दाफाश हो गया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों सहित हत्या में प्रयुक्त हथियार, वाहन व फिरौती में लिए गए दो लाख 80 हजार रुपए भी बरामद कर लिया है। हत्या में शामिल आरोपी उमेश यादव, भरत सोनी, आजमन सेठिया और जय प्रकाश यादव सभी वाहन चालक हैं। सीएसपी हिमसागर सिदार ने बुधवार को पूरे मामले की जानकारी दी।

कोरोना लॉकडाउन की वजह से इनके वाहन चल नहीं पा रहे थे व इन्हें अपने वाहनों का किस्त भरने दिक्कत हो रही थी। आरोपियों ने 26 अक्टूबर को साजिश करते हुए व्यवसायी संतोष को दो किलो सोना खरीदने के नाम पर झांसा दिया। संतोष उनकी बातों में आ गया। जैसे ही संतोष सोना लेने को तैयार हुआ इन्होंने उसे अगवा कर लिया।

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली नवविवाहिता का फोन रहता था व्यस्त, पति ने हत्या कर पेड़ पर टांग दी लाश

10 लाख रुपए मांगी थी फिरौती

सीएसपी सिदार ने बताया कि परिवार वालों से 10 लाख की फिरौती मांगी। पहली किस्त पांच लाख रुपए लेने के बाद पहचान उजागर होने के डर से आरोपियों ने संतोष की धारदार हथियारों से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को रायकोट के पास फेंक दिया। सीसी टीवी फुटेज व मोबाइल काल डिटेल ट्रेस कर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। इन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो