
Jagdalpur Train Cancelled: बस्तर में रेल सेवा सामान्य होने का नाम नहीं ले रही है। सलेश्वरी के बाद अब राउरकेला जगदलपुर एक्सप्रेस की सेवा भी प्रभावित होने वाली है। रेलवे का कहना है कि वाल्टेयर डिवीजन में कोरापुट-रायगड़ा लाइन में टिकिरी-सिंगाराम-लक्ष्मीपुर रोड के बीच डबल लाइन के चालू होने करने के लिए प्री-नॉन-इंटरलॉक और नॉन-इंटरलॉक के कार्य किए जा रहे हैं। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि 27 अप्रैल से 7 मई तक राउरकेला से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संया (18107) राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस रायगड़ा में शॉर्ट-टर्मिनेट की जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर (18108) जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 08 मई तक जगदलपुर के बजाय रायगढ़ा से चलेगी। यानी जगदलपुर तक संचालन नहीं होगा।
वहीं 26 अप्रैल से 6 मई तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संया (18005) हावड़ा - जगदलपुर एक्सप्रेस टिटलागढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर (18006) जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 28 अपै्रल से 8 मई तक जगदलपुर के बजाय टिटलागढ़ से शुरू होगी। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस 20.04.2024 को टिटलागढ़ में एक घंटे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
Published on:
20 Apr 2024 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
