
यात्रीगण कृपया ध्यान दें : इस रास्ते पर चलने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले चलेगी, ये होगा नया समय
जगदलपुर. एक जुलाई से रेलवे प्रशासन ने एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है। नए टाइम टेबल के तहत किरंदुल-विशाखापटनम एक्सप्रेस शाम 7.15 के बजाए अब 6.35 बजे जगदलपुर छुटेगी। इसी प्रकार सुबह 5.25 के बजाए 5.30 को यह ट्रेन जगदलपुर आएगी। रेलवे ने अपने ऑनलाइन सिस्टम में भी नई समय सारणी को अपडेट कर दिया है। यात्री ऑनलाइन एप के माध्यम से भी ट्रेनों की टाइमिंग चेक कर सकते हैं।
5 से 6 करोड़ रुपए इनकम
रायपुर डिविजन में रेल लाइन मेंटेनेंस वर्क चल रहा है। इससे कई लोकल-पैसेंजर के साथ ही कई एक्सप्रेस ट्रेनों की टाइमिंग पटरी से उतर गई है। मेंटेनेंस वर्क के चलते दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस को अनिश्चितकाल तक के लिए रद्द कर दिया गया है। जगदलपुर बी ग्रेड रेवले स्टेशन है। इस स्टेशन से रेलवे प्रशासन को हर साल 5 से 6 करोड़ रुपए इनकम होती है।
यात्री सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापुर्ति
स्टेशन से अप/डाउन (Up/Down में रोजाना 10 से 12 ट्रेनें चलती है। इसमें करीब ६ एक्सप्रेस ट्रेन हैं। बावजूद यहां पर यात्री सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापुर्ति की जा रही है। प्लेटफार्म में पर्याप्त शेड नहीं है, तो ठंडे पेयजल की सुविधा नहीं है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है।
Train Scheduleसे जुड़ी खबरे पढऩे के लिए यहां [typography_font:14pt;" >CLICK करें
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और [typography_font:14pt;" >Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Instagram पर ..
Published on:
13 Jul 2019 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

