20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन हरकतों से परेशान महिलाओं ने दी चेतावनी, इस तारीख तक हटे शराब दुकान, वरना….उठाना पड़ेगा ऐसा कदम

Chhattisgarh Crime News : 2 सितंबर तक चांदनी चौक से शराब दुकान नहीं हटाई गई तो 3 सितंबर से चांदनी चौक शराब दुकान के सामने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सक्षम की महिला इकाई आद्यनारायणी बेमियादी धरना देगी।

less than 1 minute read
Google source verification
इन हरकतों से परेशान महिलाओं ने दी चेतावनी, इस तारीख तक हटे शराब दुकान, वरना....उठाना पड़ेगा ऐसा कदम

इन हरकतों से परेशान महिलाओं ने दी चेतावनी, इस तारीख तक हटे शराब दुकान, वरना....उठाना पड़ेगा ऐसा कदम

जगदलपुर. 2 सितंबर तक चांदनी चौक से शराब दुकान नहीं हटाई गई तो 3 सितंबर से चांदनी चौक शराब दुकान के सामने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सक्षम की महिला इकाई आद्यनारायणी बेमियादी धरना देगी।

यह भी पढें : AI : अब ज्यादा भीड़ होने पर खुद ही बंद हो जाएंगे ब्रिज ! cg के छात्रों ने बनाए 84 ऐसे मॉडल्स , टल सकते हैं बड़े हादसे

इस संबंध में एसडीएम को महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा है। आद्यनारायणी की प्रभारी इंदु नाग ने कहा कि चांदनी चौक में महिलाओं की सुरक्षा ताक पर है और प्रसाशन इस पर मौन है। चौक के आसपास व्यवस्था बिगड़ रही है।

यह भी पढें : आपके डाटा का हो रहा गलत इस्तेमाल, ऐसे online shopping के लिए उकसाते हैं app, खुद पर रखें काबू वरना होगा बड़ा नुक्सान

पिछले कई वर्षों से नगर वासियों के द्वारा चांदनी चौक शराब भट्टी को चौक से हटाने की गुहार लगाई जा रही है। इसके बाद भी सरकार मौन है। चांदनी चौक में शराब दुकान की वजह से होने वाली विभिन्न समस्याओं को जिला प्रसाशन नजर अंदाज करती आ रही है और अब समाज भी गुहार लगाकर थक गया है।

यह भी पढें : Train Alert : रक्षा बंधन पर ट्रेनें फिर से चलने पर मना रहे थे ख़ुशी ! तो जरा ठहरिए, इस डेट पर फिर से कैंसिल हुईं 22 ट्रेनें, देखें लिस्ट

2 सितम्बर तक चांदनी चौक शराब भट्टी को स्थानांतरित नहीं किया गया तो सक्षम आद्यनारायणी चांदनी चौक स्थित शराब के ठेके के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठेगी और उग्र आंदोलन करेगी। इसके बाद भी 24 घंटे मे ठेके पर कार्रवाई नहीं हुई तो महिलाएं स्वयं भट्टी पर ताला लगा देंगी।