जगदलपुर

इन हरकतों से परेशान महिलाओं ने दी चेतावनी, इस तारीख तक हटे शराब दुकान, वरना….उठाना पड़ेगा ऐसा कदम

Chhattisgarh Crime News : 2 सितंबर तक चांदनी चौक से शराब दुकान नहीं हटाई गई तो 3 सितंबर से चांदनी चौक शराब दुकान के सामने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सक्षम की महिला इकाई आद्यनारायणी बेमियादी धरना देगी।

less than 1 minute read
Aug 27, 2023
इन हरकतों से परेशान महिलाओं ने दी चेतावनी, इस तारीख तक हटे शराब दुकान, वरना....उठाना पड़ेगा ऐसा कदम

जगदलपुर. 2 सितंबर तक चांदनी चौक से शराब दुकान नहीं हटाई गई तो 3 सितंबर से चांदनी चौक शराब दुकान के सामने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सक्षम की महिला इकाई आद्यनारायणी बेमियादी धरना देगी।

इस संबंध में एसडीएम को महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा है। आद्यनारायणी की प्रभारी इंदु नाग ने कहा कि चांदनी चौक में महिलाओं की सुरक्षा ताक पर है और प्रसाशन इस पर मौन है। चौक के आसपास व्यवस्था बिगड़ रही है।

पिछले कई वर्षों से नगर वासियों के द्वारा चांदनी चौक शराब भट्टी को चौक से हटाने की गुहार लगाई जा रही है। इसके बाद भी सरकार मौन है। चांदनी चौक में शराब दुकान की वजह से होने वाली विभिन्न समस्याओं को जिला प्रसाशन नजर अंदाज करती आ रही है और अब समाज भी गुहार लगाकर थक गया है।

2 सितम्बर तक चांदनी चौक शराब भट्टी को स्थानांतरित नहीं किया गया तो सक्षम आद्यनारायणी चांदनी चौक स्थित शराब के ठेके के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठेगी और उग्र आंदोलन करेगी। इसके बाद भी 24 घंटे मे ठेके पर कार्रवाई नहीं हुई तो महिलाएं स्वयं भट्टी पर ताला लगा देंगी।

Published on:
27 Aug 2023 03:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर