19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगदलपुर-भुवनेश्वर के बीच दो नवरात्रि स्पेशल ट्रेनें हुई रवाना, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रेलवे ने लिया था फैसला

CG News: नवरात्र के मौके पर बड़ी संख्या में लोग भुनेश्वर की ओर जा रहे हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने जगदलपुर से भुनेश्वर के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया था। यह दोनों स्पेशल ट्रेन(Special Train) शुक्रवार को अपने तय समय पर रवाना हुई।

2 min read
Google source verification
जगदलपुर-भुवनेश्वर के बीच दो नवरात्रि स्पेशल ट्रेनें हुई रवाना

जगदलपुर-भुवनेश्वर के बीच दो नवरात्रि स्पेशल ट्रेनें हुई रवाना

CG News: नवरात्र के मौके पर बड़ी संख्या में लोग भुनेश्वर की ओर जा रहे हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने जगदलपुर से भुनेश्वर के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया था। यह दोनों स्पेशल ट्रेन(Special Train) शुक्रवार को अपने तय समय पर रवाना हुई। पहली ट्रेन जगदलपुर-भुवनेश्वर के लिए (08512) शुक्रवार की सुबह 11 बजे निकली। शनिवार की सुबह साढ़े 4 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन भुनेश्वर से जगदलपुर के लिए स्पेशल एक्सप्रेस(08511) रविवार को 1.30 बजे प्रस्थान करेगी जो सोमवार की शाम 7.30 बजे जगदलपुर पहुंचेगी।

वहीं दूसरी ट्रेन शुक्रवार को जगदलपुर - भुवनेश्वर नवरात्रि स्पेशल एक्सप्रेस(08516) भी 24 मार्च यानी शुक्रवार को जगदलपुर से 2 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन शनिवार की सुबह 08.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन भुवनेश्वर-जगदलपुर विशेष एक्सप्रेस (08515) शनिवार को भुवनेश्वर से शाम 7 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रविवार को 1 बजे जगदलपुर पहुंचेगी।


यह भी पढ़ें: CRPF 84th Foundation Day: सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, कहा- शांति और सुरक्षा का मजबूत आधार

यहां यहां रहेगा स्टॉपेज
विशेष ट्रेनों की इस जोड़ी का स्टॉपेज कोटपर रोड, जेपोर, कोरापुट, दमनजोड़ी, टिकरी, रायगढ़ा, लांजीगढ़ रोड, नोरला रोड, केसिंगा, टिटलागढ़, बलांगीर, बरगढ़ रोड, संबलपुर, रायराखोल, बोइंदा, अंगुल, तलचर में होगा। वही इन ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सिटिंग कम लगेज/दिव्यांगजन कोच के साथ लैस है।

किरंदूल-विशाखापटनम मार्ग में एक बार फिर से यात्री ट्रेने प्रभावित हो रही है। रेलवे के मुताबिक मल्लगुड़ा और छतरीपुट के बीच चल रहे आधुनिकीकरण कार्यों के चलते इस रूट में पैंसेंजर व नाइट एक्सप्रेस का संचालन नहीं का फैसला लिया है। रेलवे के मुताबिक अब विशाखापटनम से चलने वाली पैसेंजर 24 को संचालित नहीं होगी। वहीं 25 मार्च को किरंदूल से विशाखापटनम के लिए निकलने वाली ट्रेन का संचालन भी बंद रहेगा। इस फैसले के बाद यात्रियों में काफी नाराजगी है। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान माल गाडिय़ों का संचालन सामान्य रहेगा।