
डिप्टी डायरेक्टर समेत कई पदों पर निकली भर्तियां
जगदलपुर। UPSC Exam : संघ लोक सेवा आयोग ने डिप्टी डायरेक्टर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है लास्ट डेट बीतने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जारी सूचना के अनुसार, डिप्टी डायरेक्टर के अलावा, असिस्टेंट हाइड्रो जियोलॉजिस्ट, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले महिला, एससी, एसटी, बेंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
आंवरी में 23 को डीजे डांस प्रतियोगिता
चारामा। समीपस्थ ग्राम आंवरी में देवउठनी के पावन पर्व पर नव सृजन आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन 23 नवंबर गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सामूहिक डांस पर प्रथम पुरस्कार 5000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3000 रूपए और तृतीय पुरस्कार 2500 रूपए व युगल डांस पर प्रथम पुरस्कार 3000 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 2500 रूपए एवं तृतीय पुरस्कार 2000 रूपए , वहीं एकल डांस पर प्रथम पुरस्कार 2500 रूपए , द्वितीय पुरस्कार 2000 रूपए और तृतीय पुरस्कार 1500 रुपए प्रदान किए जाएंगे। कक्षा दसवीं और बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में ग्राम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
Published on:
19 Nov 2023 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
