
Bastar University: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय (बस्तर विवि) के कुलपति प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को विवि के पुराने कैंपस स्थित अकादमिक भवन के मानव विज्ञान एवं जनजातीय अध्ययनशाला और वानिकी एवं वन्यजीव अध्ययनशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि सतत रूप से सक्रिय रहें, ताकि अच्छा प्लेसमेंट हो सके।
छात्र-छात्राओं द्वारा मांग की गई कि विश्वविद्यालय में यूजीसी नेट की कोचिंग या कक्षाएं होनी चाहिए जो निशुल्क हों। विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में वर्तमान में जो सिलेबस चल रहा है, उसके अनुकूल किताबें मिलें। छात्रों द्वारा बताया गया है कि जो किताबें हैं, वह सभी प्राय: विषय से संबंधित नहीं है।
दिए आवश्यक निर्देश
कुलपति ने कालीपुर परिसर स्थित बीएड भवन और एमबीए भवन का भी निरीक्षण किया। वहां पर नियमित सफाई करवाने, कंप्यूटर विषय से संबंधित किताबें, लाइब्रेरी को न्यू कैंपस में शिफ्ट करने एवं बीएड के छात्रों ने बालक छात्रावास शुरू करने का अनुरोध किया। उपरोक्त समस्याओं पर कुलपति द्वारा हल करने का आश्वासन दिया गया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी करने की बात कही।
कुलपति ने शिक्षकों से कहा कि आप तत्काल सिलेबस के अनुसार आवश्यक किताबों की सूची विश्वविद्यालय के ग्रंथालय प्रभारी उपलब्ध करा दें। बालक छात्रावास की शुरुआत करने के लिए कुछ अनिवार्य प्रक्रिया होने के बाद शिफ्ट होने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान डॉ. शरद नेमा एवं डॉ. आनंद मूर्ति मिश्रा सहित विभिन्न शिक्षक उपस्थित रहे।
Published on:
04 Dec 2022 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
