जगदलपुर। शहर के नया बस स्टैण्ड इलाके में गुरुवार को एक व्यक्ति को प्रतिबंधित नशीली केप्सूल व टैबलेट विक्रय करने की आरोप में गिरफ्तार किया गया। बोधघाट थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम नया बस स्टैण्ड रवाना किया गया था। जिसके द्वारा किशोर कुमार गुप्ता 37 वर्ष निवासी दंतेवाडा, वर्तमान पता गंगामुण्डा को पकड़ा जिसके तलाशी लेने पर पॉलिथीन में पीवॉन स्पॉस प्लस कैप्शुल 480 नग एवं अल्प्राजोलम टैबलेट 600 नग कीमती 5025 रूपये बरामद हुआ। मामले में किशोर कुमार गुप्ता के विरूद्ध धारा 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।