
weather update : बस्तर जिले में दिन भर धूप खिलने के बाद शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल गया। (weather forcaste) आसमान में बादल छाए गए, वहीं ग्रामीण इलाकों में कई स्थान पर बूंदाबांदी और बारिश भी हुई। (IMD forcaste) शाम को तापमान 24 डिग्री सेल्सिय नोट किया गया।
Heavy rain alert : वहीं रात को तापमान में और गिरावट आई। (heavy rain alert) मौसम विभाग के मुताबिक हवा हवा 11 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर पश्चिम से बह रही हवाओं के कारण मौसम में बदलाव आया। (imd alert) दबाव का क्षेत्र बनने से बस्तर और बकावंड ब्लाक के कई ग्रामीण इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश की खबर है।
Published on:
08 Feb 2024 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
