22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमचो बस्तर: अब शहर पहुंचते ही नजर आएगा अनोखा रूप, दिल हो जाएगा बाग़-बाग़!

Amcho Bastar: रायपुर की तरफ से आने वाले लोगों को शहर में दाखिल होते ही आमागुड़ा चौक(Amaguda Chowk) अब बदला हुआ नजर आएगा। यहां से किसी भी दुकानदार को हटाया नहीं जा रहा है। जिनकी दुकानें यहां लगा करती थीं उन्हें ही गुमटियां दी जा रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
आमचो बस्तर

आमचो बस्तर फ़ाइल फोटो

Amcho Bastar: रायपुर की तरफ से आने वाले लोगों को शहर में दाखिल होते ही आमागुड़ा चौक
(Amaguda Chowk) अब बदला हुआ नजर आएगा। यहां पर बड़े शहरों की तर्ज पर आमचो बस्तर(Amcho Bastar) का एक थीम बोर्ड लगाया जा रहा है, जो दिन और रात में भी आकर्षण का केंद्र होगा। चौक को नगर निगम इस तरह से डेवलप कर रहा है कि वह अब पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा।

महापौर सफीरा साहू(Mayor Safira Sahu) नेे पत्रिका को बताया कि चौक के किनारे ठेले-खोमचे लगाने वाले 20 लोगों की दुकान व्यवस्थित रूप से बनाकर उन्हें दी जा रही है। 26 जनवरी से पहले यहां गुमटियां (Amcho Bastar) स्थापित हो जाएंगी। इसके लिए प्लेटफॉर्म बनाने का काम चल रहा है जो एक दो-दिन में पूरा हो जाएगा। महापौर ने बताया कि 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Bhupesh baghel) इस पूरे प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 16 कर्मचारियों को किया बर्खास्त, जानें क्या है पूरा मामला...

आगे उन्होंने बताया कि यहां से किसी भी दुकानदार को हटाया नहीं जा रहा है। जिनकी दुकानें यहां लगा करती थीं उन्हें ही गुमटियां दी जा रही हैं। दुकान भी लागत मूल्य में ही दी जाएंगी। इसके अलावा कुम्हड़ाकोट(Kumhadakot) के सामने की जगह को भी सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है।

यात्रियों के लिए नया और व्यवस्थित प्रतीक्षालय भी
नगर निगम के पीडब्ल्यूडी सभापति यशर्वधन राव(Yashvardhan Rao) ने बताया कि चौक में यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया प्रतिक्षालय भी बनाया जा रहा है। इसके बन जाने के बाद यात्रियों को बस के लिए इंतजार करने के लिए सुविधाजनक स्थान मिल पाएगा। पूर्व में बनाया गया प्रतिक्षालय किसी काम में नहीं आ पा रहा है। नए के बनने से इसकी उपयोगिता बढ़ेगी।