
फोर्स के कैंप के आसपास नशीली दवा खपाने के फिराक में थे,
जगदलपुर . शहर के हाटकचोरा इलाके में होमगार्ड लाइन के पास आज नशीली दवाइयों के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में बोधघाट पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने तस्करों के पास से 6500 रुपये की दवाई व 69 रुपये नकद बरामद किया है। थाना बोधघाट से मिली जानकारी के मुताबिक आज हाटकचोरा के होमगार्ड लाइन के पास एक झोला में दो तस्करों द्वारा अवैध नशीली दवाई बिक्री किये जाने की सूचना पर बोधघाट थाना निरीक्षक लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर रजनीश जोना एवं नितेश उर्फ ङ्क्षरकू नायडू निवासी जगदलपुर को पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर झोला में रखे अवैध नशीली दवाई व सिरफ मिला जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 21 बी. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपीयो के कब्जे से नशीली टेबलेट 720 नग, 6 नग नशीली सिरप तथा दो मोबाईल व हीरो होण्डा मोटर सायकल कीमती अनुमानित 40000 व नगद 6980 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों को मामलें में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया हैं। जप्तशुदा दवाईयॉ की अनुमानित कीमत 6558 रूपये आंकी गई है।
कुम्हारपारा इलाके से भी दो तस्कर पकड़े गए
आज शहर के कुम्हारपारा स्थित माडिय़ा चौक में नशीली दवाइयों का तस्करी करते हुई दो लोगों को पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस में इन दोनों तस्करों के पास से 2200 नशीली टेबलेट बरामद किया है जिसकी कीमत 5200 रुपये बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो व्यक्ति कुम्हारपारा माडिया चौक के पास एक झोला में अवैध नशीली दवाई बिक्री करने हेतु तस्करी करने की सूचना पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर दो व्यक्तियों बन्टू चौहान एवं नितेश उर्फ मोनू वासनिकर को पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर झोले में अवैध नशीली दवाई मिला जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Updated on:
08 Jan 2023 08:38 pm
Published on:
08 Jan 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
