20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसी क्या वजह है कि बस्तर के इस गांव में शाम को पढ़ाई नहीं कर पाते छात्र

11 केवी के लाइन टूटने से बस्तर के दर्जनभर गांवों में ब्लैक आउट

less than 1 minute read
Google source verification
ऐसी क्या वजह है कि बस्तर के इस गांव में शाम को पढ़ाई नहीं कर पाते छात्र

ऐसी क्या वजह है कि बस्तर के इस गांव में शाम को पढ़ाई नहीं कर पाते छात्र

जगदलपुर. बस्तर ब्लॉक मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर डिजिटल ग्राम आड़ावाल में पिछले तीन दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। १०वीं-१२वीं की बोर्ड परीक्षा के अलावा दूसरे कक्षा का वार्षिक परीक्षा भी शुरू हो गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तीन दिनों से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कत हो रही है। आड़ावाल गांव के सीएससी सेंटर में सोलर लाइट लगा हुआ है। वहीं अंधेरा होते ही गांव के सभी छात्र इसी लाइट के रोशनी में पढ़ई करते हैं।
ग्रामीण हेमराज बघेल ने बताया कि डिजिलट ग्राम आड़ावाल में कुछ चौक-चौराहों पर सोलर लाइट लगा हुआ। गांव में तीन दिन से बिजली बंद है। ऐसे में परीक्षा के समय गांव के सभी छात्र इन्हीं सोलर लाइटों के नीचे बैठकर पढ़ रहे हैं। गांव में करीब दो साल पहले सोलर लाइट लगाई गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर बिजली विभाग भगवान भरोसे चल रहा है, जिसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। आईटीआई कॉलेज के पास ११केवी बिजली लाइन टूट गया है, जिसकी मरम्मत के लिए बस्तर नगर पंचायत के कई गांवों में बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है।

इन गांवों में दो-तीन दिनों से बिजली बंद
बस्तर नगर पंचायत क्षेत्र के मेटावाडा फीडर के तहत आईटीआई, धानखरीदी केंद्र के पास ११केवी लाइन टुटा हुआ। इस वजह से भाटपाल, आड़ावाल, भरनी, चोकर, कुडकानार, मुंडापाल, घाटकवाली, नारायनपाल व भरनी के अलावा कई गांवों में दो-तीन दिनों से बिजली बंद है। वार्षिक परीक्षा चलने के कारण ग्रामीणों ने जल्द ही बिजल आपूर्ति करने के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।