
Liquor Price: छत्तीसगढ़ के बस्तर में इन दिनों आबकारी विभाग की उदासीनता से शासकीय शराब दुकानों में तय दर से अधिक दामों में शराब बेची जा रही है। शहरी इलाकों के दुकानों में शराब के शौकीन ग्राहकों को गोवा से लेकर अंग्रेजी शराब के अन्य ब्रांडों में 10 से लेकर 50 रूपए तक के अधिक दामों में शराब लेना पड़ रहा है।
इन दुकानों में सेल्समैन के मनमानी से अधिक दामों में विक्रय करने की शिकायत लोगों ने की है। अब देखना यह है कि इन सेल्समैन के उपर कार्रवाई होती है या नहीं। शराब दुकानों में सबसे बिकने वाली गोवा की 130 रूपए की क्वाटर 150 में तो दो सौ रुपए की बीयर बोतल के 250 तो 650 रुपए वाली एक कंपनी की अंग्रेजी शराब बोतल के 700 रुपए लिया जा रहा है।
इसी तरह छपी कीमत से अधिक वसूली पर जब ग्राहक शराब दुकानदार का ध्यान आकर्षित करना चाहता है तो उसके साथ हुज्जतबाजी शुरू हो जाती है। आबकारी विभाग की अनदेखी से शराब की दुकानों पर ग्राहको के साथ अभद्र व्यवहार और मनमानी के चलते शराब के शौकीन ठगे जा रहे हैं।
Updated on:
17 Nov 2024 02:21 pm
Published on:
17 Nov 2024 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
