23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

130 की विस्की 150 में, बीयर की बोतल 200 की जगह 250 रुपए में बेच रहे, ऐसे ठगे जा रहे मदिरा प्रेमी

Liquor Price: शासकीय शराब दुकानों में तय दर से अधिक दामों में शराब बेची जा रही है। इनमें विस्की, बीयर समेत अन्य शराब है जिसमें 30 से 50 रुपए अधिक लेकर ब्रिकी कर रहे हैं..

less than 1 minute read
Google source verification
Liquor Ban

Liquor Price: छत्तीसगढ़ के बस्तर में इन दिनों आबकारी विभाग की उदासीनता से शासकीय शराब दुकानों में तय दर से अधिक दामों में शराब बेची जा रही है। शहरी इलाकों के दुकानों में शराब के शौकीन ग्राहकों को गोवा से लेकर अंग्रेजी शराब के अन्य ब्रांडों में 10 से लेकर 50 रूपए तक के अधिक दामों में शराब लेना पड़ रहा है।

Liquor Price: गोवा 130 रूपए की क्वाटर 150 में

इन दुकानों में सेल्समैन के मनमानी से अधिक दामों में विक्रय करने की शिकायत लोगों ने की है। अब देखना यह है कि इन सेल्समैन के उपर कार्रवाई होती है या नहीं। शराब दुकानों में सबसे बिकने वाली गोवा की 130 रूपए की क्वाटर 150 में तो दो सौ रुपए की बीयर बोतल के 250 तो 650 रुपए वाली एक कंपनी की अंग्रेजी शराब बोतल के 700 रुपए लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Liquor Scam Case: पूर्व आईएएस टुटेजा और ढेबर रायपुर जेल होंगे शिफ्ट, हाईकोर्ट ने दिया ऑर्डर

इसी तरह छपी कीमत से अधिक वसूली पर जब ग्राहक शराब दुकानदार का ध्यान आकर्षित करना चाहता है तो उसके साथ हुज्जतबाजी शुरू हो जाती है। आबकारी विभाग की अनदेखी से शराब की दुकानों पर ग्राहको के साथ अभद्र व्यवहार और मनमानी के चलते शराब के शौकीन ठगे जा रहे हैं।