21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup Cricket Final : क्रिकेट के प्रेमियों के लिए खुशखबरी.. 6 से अधिक जगह लगे प्रोजेक्टर

World Cup Cricket Final : रविवार को अहमदाबाद में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट विश्वकप के फाइनल खुमार बस्तरवासियों पर भी जमकर चढ़ा हुआ है।

3 min read
Google source verification
6 से अधिक जगह लगे प्रोजेक्टर

6 से अधिक जगह लगे प्रोजेक्टर

जगदलपुर। World Cup Cricket Final : रविवार को अहमदाबाद में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट विश्वकप के फाइनल खुमार बस्तरवासियों पर भी जमकर चढ़ा हुआ है। यही वजह है कि रविवार को होने वाले विश्वकप फाइनल को विशेष और अपने साथियों के साथ एतिहासिक रूप से देखने के लिए सभी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिए परमिशन लेने के लिए दर्जनभर से अधिक लोगों ने आवेदन किए हैं। इस पल को एतिहासिक बनाने के लिए सभी लोगों ने ताकत झोंक दी है। इसलिए रविवार को शहर के करीब सभी प्रमुख चौक चौराहों में शाम से पर्दे पर मैच देखने को मिलेगा। इसके लिए ग्रुप में लोग तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं इस दौरान कहीं हुडदंग न हो इसके लिए पुलिस भी सतर्क है।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में कड़कड़ाती ठंड की एंट्री, 15 डिग्री से नीचे गिरा पारा.. चेक करें आज का ताजा अपडेट

खिलाड़ी बोले 20 साल पुराना बदला लेने का है वक्तविश्वकप में रविवार को आस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले फाइनल मैच को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आना भी शुरू हो गया है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष केदार ठाकुर ने जहां कहा कि जिस तरह से टीम राहुल द्रविण और रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही है इस बार जीत के साथ विश्वकप भारत लाएगी। वहीं खिलाड़ी हिमांशु ने बताया कि 2003 में जिस तरह से भारत को हार मिली थी उसका बदला लेने का इस बार सबसे शानदार मौका है। इस बार चुकना नहीं है।


विश्वकप फाइनल मैच के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में जितने भी संस्थान है जो प्रोजेक्टर किराये पर रखते हैं वह भी किराये पर चले गए हैं। कई ग्रुप्स दूसरे जिले से भी इसकी व्यवस्था में जुटे हुए है। इतना ही नहीं प्रोजेक्टर का जो सेटअप सामान्य समय में 3 से 4 हजार तक में लग जाता था उसकी रकम विश्वकप को देखते हुए तीन गुना तक बढ़ गई है और 12 से 15 हजार रुपए तक इसे चार घंटे लगाने के लिए किराया लिया जा रहा है।


वश्वकप फाइनल के उत्साह के दौरान किसी तरह का हुड़दंग न हो इसके लिए पुलिस ने भी पुरी तैयारी कर ली है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इसके लिए जवानों को अलर्ट पर रहने के लिए कह दिया है। इस तरह कल हर चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। वहीं किसी भी तरह के विवाद की स्थिति में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसलिए विश्वकप का उत्साह अच्छा है लेकिन किसी भी तरह के विवाद और हुड़दंग से लोगों को बचकर रहना होगा।

यह भी पढ़ें : रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से 1 लाख धोखाधड़ी, आर्मी का सिपाही बताकर इस तरह किया जालसाजी

छठ पर्व को लेकर बाजार की भी लौटी रौनक


बीजापुर। छठ पर्व के लिए स्थानीय महादेव तालाब में घाटों को सजाया जा रहा है। सोमवार को यहां वर्ती महिलाएं सामूहिक रूप से डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। छठ पर्व से इंदिरा मार्केट की रौनक वापस लौट आई है। शुक्रवार को छठ का पहला दिन था। 18 नवंबर को छठ दूसरे दिन खरना किया गया। बीजापुर नगर में बिहार और उत्तर प्रदेश से यहां निवास करने वालों की अच्छी खासी आबादी है। आम तौर पर छठ पर्व मनाने लोग अपने गृह प्रदेश जाते रहे हैं पर पिछले कुछ वर्षो से यहां निवास करने वाले बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों ने यही पर छठ पर्व धूमधाम से मानना शुरू कर दिया है। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दीपावली के बाद दो दिनों तक बाजार में छाई विरानी के बाद फिर से रौनक वापस लौट आई है। बाजार में छठ पर्व में प्रयुक्त होने वाले सामग्रियों से इंदिरा मार्केट फिर से सज गया है।छठ पर्व के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले बांस की डालियों के अलावा अन्य पूजन सामग्री से बाजार गुलजार हो गया है।