23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह है बस्तर का रियल लाईफ मोगली, जो 50 की दशक में खेलता था शेरों से, 10 की उम्र में हॉलीवुड में मचा चुका है धूम

चेंडरू को अब सभी लोग भूलते जा रहे हैं जो बस्तर से भारत का पहला हॉलीवुड (Hollywood Star) स्टार था, जो लंबी बीमारी के बाद 2013 को छोडक़र चला गया

less than 1 minute read
Google source verification
bastar mogali chendru

यह है बस्तर का रियल लाईफ मोगली, जो 50 की दशक में खेलता था शेरों से, 10 की उम्र में हॉलीवुड में मचा चुका है धूम

बादल देवांगन/जगदलपुर. सन् 1960 का घने जंगलो से घिरा घनघोर अबूझमाड़ का बस्तर पुरे बस्तर में फैला मुरिया जनजाति के लोगो का साम्राज्य, इन घने जंगलो में चेंदरू नाम का 10 वर्षीय बच्चा खतरनाक शेरों के साथ सहज तरीके से खेल रहा था। अठखेलियाँ कर रहा था।

World Tiger Day

जब पड़ी फिल्म डायरेक्टर की नजर
जब भारत में घने जंगलो का दौरा करने स्वीडन के फिल्म डायरेक्टर अर्ने सुक्सडोफऱ् भारत आए और उनकी नजर १० साल के चेंडरू पर पड़ी, जंगल में शेरों के साथ खेलना उनके साथ शिकार पर जाना, डायरेक्टर को इतनी भा गई कि उनसे रहा नहीं गया और उन्होनें इस बच्चे पर एक फिल्म बनाई जिसका नाम था द जंगल सागा जो आगे जाकर ऑस्कर विनिंग फिल्म बनी जिसका हीरो था बस्तर का चेंडरू। 90 मिनट की मूवी जंगल सागा जब पुरे यूरोपीय देशों के सेल्युलाईड परदे पर चली तो लोग चेंदरू के दीवाने हो गए, चेंदरू रातोंरात हालीवुड स्टार हो गया।

Read More: अगर बस्तर में बारिश का यही हाल रहा तो, शाम 4 बजे तक आ सकती है आफत

बस्तर का टाइगर बॉय
स्वीडन में चेंदरू ने जब वहां कि आधुनिक जिंदगी देखी तो किसी सपने से कम नहीं था। स्वीडन में चेंदरू कुछ सालों तक डायरेक्टर के घर पर ही रुका रहा। फिर वापिस भारत आ गया, तब के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरूजी ने चेंदरू को मुंबई रुकने की सलाह दी। पर भीड़भाड की जिंदगी से दूर और पिता के बुलावे पर चेंदरू वापिस अपने घर आ गया। सन 2013 में लम्बी बीमारी से जूझते हुए बस्तर का टाइगर बॉय वो गुमनाम हीरो की मौत हो गयी।