26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद जवान श्रवण कश्यप की गांव में लगाई मूर्ति, पत्नी ने की पूजा, लिपट-लिपटकर रोई मां, वीडियो कर देगा भावुक

statue of STF head constable Shravan Kashyap : यह वीडियो बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बनियागांव की है।

2 min read
Google source verification
cg news

शहीद जवान श्रवण कश्यप की गांव में लगाई मूर्ति, लोग करते हैं पूजा, वीडियो कर देगा भावुक

रायपुर. Chhattisgarh Bastar news : छत्तीसगढ़ के बस्तर से आए दिन मुठभेड़ की खबरें आती है। इस बीच आज नक्सल प्रभावित जिला से एक परिवार के दर्द का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर हर कोई शख्स भावुक हो जाएगा। दरअसल यह वीडियो बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बनियागांव की है। जहां भारत मां के वीर सपूत श्रवण कश्यप की शहादत (statue of STF head constable Shravan Kashyap ) को लोग हर दिन नम आंखों से याद करते हैं। सम्मान में लगाई गई मूर्ति का पूजा कर लोग आशीर्वाद लेते है। इस गांव के प्रवेशद्वार पर ही आपको एक जवान की प्रतिमा नजऱ आयेगी जिस पर लिखा है शहीद श्रवण कश्यप जिंदाबाद।

Chhattisgarh Bastar news : बता दें कि शहीद श्रवण कश्यप ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। साल 2021 के अप्रैल महीने में श्रवण कश्यप एक नक्सल आपरेशन के दौरान बलिदान हो गए। वे एसटीएफ में प्रधान आरक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे थे। उन्हें इसी महीने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। दिल्ली में 9 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्रवण कश्यप की पत्नी को कीर्ति चक्र देकर सम्मानित किया।

बीजापुर के टेकलगुड़ेम में हुए नक्सली हमले में मुठभेड़ के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त छत्तीसगढ़ के तीनों शहीद जवानों को नमन किया और उनके परिजनों के प

सोमवार को श्रवण कश्यप की पत्नी दुतिका कश्यप और कई लोग पूजा में शामिल हुए और नमन किया। बचपन से देश सेवा का सपना देखने वाले मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित बलिदानी श्रवण कश्यप बचपन से ही अनुशासन प्रिय थे। उनके शिक्षक आज भी उन्हें एक अच्छे छात्र के रूप में याद करते हैं।