
जयपुर/पत्रिका। CM Kanyadan Yojana Scam: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वित्तीय सलाहकार ने जैसलमेर के तीन ब्लॉक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 1.3 करोड़ रुपए हड़पने का मामला एसीबी में दर्ज करवाया है।
सहायक लेखाधिकारी पूरणमल वर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने जैसलमेर में वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2020-21 की अवधि में इस योजना के तहत किए भुगतान की जांच की। इसमें जैसलमेर, सम एवं सांकडा में योजना के लाभान्वित 1022 व्यक्तियों में से 300 लोगों की जांच की गई।
एक बैंक खाते में एक से अधिक लाभार्थियों के ऑनलाइन आवेदन 671 मिले। जैसलमेर ब्लॉक में 254, सांकड़ा में 255 और सम में 162 खातों में 2.96 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। इनमें 288 लाभार्थियों की नमूना जांच में 1.24 करोड़ रुपए का अनियमित भुगतान ऑनलाइन फार्मों के साथ कूटरचित दस्तावेज कर किया गया था।
जांच के दौरान 351 आवेदन ऐसे भी पाए गए, जिनका भुगतान सिर्फ एक बार एक ही खाते में हुआ। यह भुगतान राशि करीब 1.5 करोड़ रुपए है। 351 में से 28 आवेदन फार्मों की जांच की गई, जिसमें 12 फर्जी मिले। अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा करीब 1.30 करोड़ रुपए का गबन किया जाना सामने आया है। अब एसीबी मामले की जांच कर रही है।
Published on:
11 Jul 2023 02:28 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
