30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के नाम पर हड़पे 1.30 करोड़ रूपए, केस दर्ज

CM Kanyadan Yojana Scam: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वित्तीय सलाहकार ने जैसलमेर के तीन ब्लॉक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 1.3 करोड़ रुपए हड़पने का मामला एसीबी में दर्ज करवाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jul 11, 2023

patrika_news_7.jpg

जयपुर/पत्रिका। CM Kanyadan Yojana Scam: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वित्तीय सलाहकार ने जैसलमेर के तीन ब्लॉक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 1.3 करोड़ रुपए हड़पने का मामला एसीबी में दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें : PTI भर्ती : फर्जी मानकर रोका था 300 अभ्यर्थियों का रिजल्ट, अब आया हैरान करने वाला ये नतीजा

सहायक लेखाधिकारी पूरणमल वर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने जैसलमेर में वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2020-21 की अवधि में इस योजना के तहत किए भुगतान की जांच की। इसमें जैसलमेर, सम एवं सांकडा में योजना के लाभान्वित 1022 व्यक्तियों में से 300 लोगों की जांच की गई।

एक बैंक खाते में एक से अधिक लाभार्थियों के ऑनलाइन आवेदन 671 मिले। जैसलमेर ब्लॉक में 254, सांकड़ा में 255 और सम में 162 खातों में 2.96 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। इनमें 288 लाभार्थियों की नमूना जांच में 1.24 करोड़ रुपए का अनियमित भुगतान ऑनलाइन फार्मों के साथ कूटरचित दस्तावेज कर किया गया था।

यह भी पढ़ें : लोन देने के नाम पर आ रहे फर्जी कॉल तो हो जाए सावधान, करें ये उपाय

जांच के दौरान 351 आवेदन ऐसे भी पाए गए, जिनका भुगतान सिर्फ एक बार एक ही खाते में हुआ। यह भुगतान राशि करीब 1.5 करोड़ रुपए है। 351 में से 28 आवेदन फार्मों की जांच की गई, जिसमें 12 फर्जी मिले। अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा करीब 1.30 करोड़ रुपए का गबन किया जाना सामने आया है। अब एसीबी मामले की जांच कर रही है।

Story Loader