18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन दहाड़े बच्चों ने उड़ाए 1.45 लाख 

यहां नई धान मंडी स्थित पंजाब नैशनल बैंक  से अज्ञात बच्चे बुधवार को दिन-दहाड़े 1.45 लाख रुपए पार कर ले गए। काउंटर के पास खड़े बैंक कर्मी को आभास तक नहीं हुआ कि उसके आगे रखे रुपए गायब हो चुके हैं। 

2 min read
Google source verification

image

Moti ram

Apr 08, 2015

यहां नई धान मंडी स्थित पंजाब नैशनल बैंक से अज्ञात बच्चे बुधवार को दिन-दहाड़े 1.45 लाख रुपए पार कर ले गए। काउंटर के पास खड़े बैंक कर्मी को आभास तक नहीं हुआ कि उसके आगे रखे रुपए गायब हो चुके हैं।

कुछ देर बार जब रुपए संभाले तो सबके होश फाख्ता हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बैंक में पहुंची। सीसीटीवी में दर्ज फुटेज को देखा तो पता चला कि दो बच्चों ने सबकी आंखों में धूल झोंककर वारदात को अंजाम दिया।

वरिष्ठ प्रबंधक बी.एल. मीणा के अनुसार बैंक अधिकारी बलजिंद्रसिंह ग्रेवाल के पास खड़े कैशियर पदम तिवारी को पुरानी धान मंडी की गुड़-खांड थोक विक्रेता एक फर्म के मुनीम भूषण कुमार ने 1.45 लाख रुपए खाते में जमा करने के लिए दिए थे। कैशियर ने यह राशि काउंटर पर रख दी।

थोड़ी ही देर में बैंक में आए दो बच्चों में से छोटे बच्चे ने काउंटर से रुपए उठाए और अपनी शर्ट के भीतर डालकर नौ दो ग्यारह हो गया। थाना प्रभारी विजय मीना ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक की रिपोर्ट पर इन अज्ञात चोर बच्चों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के प्रिंट लेकर बच्चों की तलाश में जुटी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लगा। घटना के समय बैंक में काफी भीड़ थी। पूर्व में बैंक के नीचे बने एटीएम में भी चोरी की घटना हुई थी। जिसका भी आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया।

शातिर लगे बच्चे
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के बाद पुलिस का कहना है कि रुपए उड़ाने वाले बच्चे ऐसी वारदातें करने में सिद्धहस्त लगे। काउंटर पर रखे रुपए और पास खड़े कैशियर को बातों में व्यस्त देख उन्होंने वारदात की योजना बनाई और फिर पलक झपकते ही उसे अंजाम दे दिया।

फुटेज से यह बात भी सामने आई कि बड़ा बच्चा बैंक के बाहर खड़ा निगरानी करता रहा और छोटा बच्चा भीतर जाकर रुपए उड़ा लाया। पुलिस दोनों बच्चों के घुमन्तू परिवारों के होने की संभावना व्यक्त कर रही है। लेकिन इसके साथ ही शहर के या फिर आसपास के गांवों के होने की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही।