फुटेज से यह बात भी सामने आई कि बड़ा बच्चा बैंक के बाहर खड़ा निगरानी करता रहा और छोटा बच्चा भीतर जाकर रुपए उड़ा लाया। पुलिस दोनों बच्चों के घुमन्तू परिवारों के होने की संभावना व्यक्त कर रही है। लेकिन इसके साथ ही शहर के या फिर आसपास के गांवों के होने की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही।