20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022: आईपीएल में अब आठ की जगह 10 टीमें जुड़

भारत में खेल का सबसे बड़ा त्योहार माना जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) जल्द ही शुरू होने वाला है। 26 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
IPL 2022: आईपीएल में अब आठ की जगह 10 टीमें जुड़

IPL 2022: आईपीएल में अब आठ की जगह 10 टीमें जुड़

भारत में खेल का सबसे बड़ा त्योहार माना जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) जल्द ही शुरू होने वाला है। 26 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट (IPL Tournament) में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। इस साल आईपीएल में दो नई टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पहली बार खेलेंगी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS), दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पुरानी टीमें है। हालांकि, इस बीच आईपीएल 2022 का एक नया प्रोमो वीडियो अब सामने आया है, जिसमें हार्दिक पांड्या एक नए अवतार में दिख रहे हैं। कू एप पर इस वीडियो में हार्दिक पांड्या को बतौर 'बम एक्सपर्ट' दिखाया गया है, जो अपनी बम डिफ्यूजिंग टीम को ये गुरु मंत्र देते हुए नजर आते हैं, नए को कभी कम मत समझना। नया जब भी कटेगा, 100 टका फटेगा। इसके बाद टीम के सदस्य बोलते हैं, सही बोला सर।
दरअसल, यह वीडियो आईपीएल के प्रोमो का है, जिसमें दो नई टीमें जुड़ने के बाद अब 10 टीमें हो गई हैं। इन दो नई टीमों के जुड़ने से आईपीएल के नए सीजन में क्या धमाका होने वाला है, पांड्या यह बात बखूबी समझाते नजर आते हैं। कू एप पर एक्सक्लूसिव रूप से सामने आए इस वीडियो में मुख्य बात यह बताई गई है कि इस गेम में अब आठ की जगह 10 टीमें जुड़ गई हैं और इस फटाफट गेम का रोमांच बेहद तेज होने वाला है।