
सीएम गहलोत और वेणुगोपाल के साथ राहुल गांधी पहुंचे जयपुर, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
सीएम गहलोत और वेणुगोपाल के साथ राहुल गांधी पहुंचे जयपुर, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के आज 100 दिन पूरे हो गए है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज दौसा से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गए है। सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी उनके साथ आए हैं। तीनों नेताओं का स्टेट हैंगर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और अफसरों की ओर से स्वागत किया गया। इसके बाद राहुल गांधी का काफिला वहां से रवाना हो गया। राहुल गांधी जयमहल पैलेस रूकेंगे। वहां से 3:30 बजे रवाना होकर शाम 4 बजे प्रदेश कांग्रेस के नए मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद फिर होटल रवाना हो जाएंगे। रात 8 बजे अल्बर्ट हॉल पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस मौके पर सीएम गहलोत और अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
पहले दौसा में होनी थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारत जोड़ो यात्रा के तहत शेड्यूल के मुताबिक पहले राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस दौसा शहर में होनी थी लेकिन ऐन वक्त पर इसे टाल दिया गया और उसका स्थान जयपुर कर दिया गया है। हालांकि शेड्यूल के मुताबिक कोटा जिले में भी राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी लेकिन वहां भी राहुल गांधी मीडिया से मुखातिब नहीं हो पाए थे। इधर राहुल गांधी की दौसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में बदलाव करने को लेकर पार्टी नेताओं का कहना है कि दौसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए कोई उचित स्थान नहीं मिल पा रहा था साथ ही दौसा में मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क भी प्रॉपर नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते पार्टी थिंक टैंक ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस दौसा की बजाए जयपुर करने का फैसला लिया।
राहुल के जयपुर दौरे की एक वजह यह भी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जयपुर दौरे की एक वजह यह भी बताई जा रही है कि भारत जोड़ो यात्रा जयपुर जिले से होकर नहीं गुजरी है, ऐसे में जयपुर के लोगों को संदेश देने के लिए राहुल गांधी का जयपुर दौरा ऐन वक्त तय किया गया है जिससे कि राहुल गांधी और तमाम नेता जयपुर आएंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ-साथ भारत छोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में अल्बर्ट हॉल पर होने वाले कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
Updated on:
16 Dec 2022 01:36 pm
Published on:
16 Dec 2022 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
