19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान के इन 20 जिलों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 1001 KM लंबी सड़कें होंगी चौड़ी; ब्रिज भी बनेंगे

Rajasthan News: आने वाले दिनों में प्रदेश के बीस जिलों की एक हजार एक किलोमीटर लंबी सड़कें चौड़ी होंगी, कुछ नए ब्रिज भी बनेंगे।

road-news-1
File Picture

जयपुर। आने वाले दिनों में प्रदेश के बीस जिलों की एक हजार एक किलोमीटर लंबी सड़कें चौड़ी होंगी, कुछ नए ब्रिज भी बनेंगे। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत 40 राज्य सड़क परियोजनाओं के लिए करीब 1915 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

प्रदेश में 104.49 किमी हाइवे परियोजनाओं के निर्माण के लिए करीब 1394 करोड़ रुपए की लागत की नई परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि 1915 करोड़ रुपए लागत की इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से विभिन्न राज्य सड़कों (31 प्रमुख जिला सड़कें, 8 राज्य राजमार्ग और 1 अन्य जिला सड़क) के खंडों का मजबूतीकरण और चौड़ाईकरण शामिल है।

इसके साथ ही 1394 करोड़ की लागत से चार लेन के नागौर बाईपास (अमरपुरा से गोगेलाव) का निर्माण तथा नागौर नेत्रा सड़क के 4 लेन का कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां माउंट आबू तक बनेगी नई सड़क, केंद्र से 205 करोड़ रुपए मंजूर; लोगों के खिले चेहरे

इन जिलों की सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण

अजमेर: केरोट से जेतपुरा- रघुनाथगढ़- केबानिया- भटियानी (33 किमी), एकलसिंगा-गोपालपुरा-फारकिया-भराई-प्रान्हेड़ा-सांपला (13 किमी), अजमेर-राजगढ़-मसूदा रोड (21.50 किमी)

खैरथल-तिजारा: टहल- टपूकड़ा वाया खैरथल-बाघेरी कला-बिबिरानी-बिनोलिया-मिलकपुर (21 किमी), स्टेट हाइवे 14 गोपीपुरा से दादिया-हरियाणा सीमा तक (15 किमी)

अलवर: जुगरावर से चीकनी वाया रामगढ़-बहादुरपुर (10.80 किमी), रामगढ़ से गोविन्दगढ़ (11 किमी), विजय मंदिर घाटला-पडी़सल-खैरथल-अजरका (34 किमी), राजगढ़ से बगड़ राजपूत-नया गांव-मलखेड़ा-नैथाला (14 किमी), घाटा बांदरोल- झाकड़ी रोड (10 किमी), प्रतापगढ़-अजबगढ़-दौसा रोड (25 किमी), गुढ़ा से जयपुर वाया किशोरी सिद् का टिबारा-आंधी-रामगढ़ (21 किमी), दौसा-सरिस्का (30 किमी)

भीलवाड़ा: जहाजपुर-बिजौलिया-शक्करगढ़ (24 किमी), देव खेड़ा-धोरी (22 किमी)

नागौर: डीडवाना-मारवाड़ बालिया- बडाबाड़ा खाटू (41 किमी), कुचेरा-कानूता (32 किमी), झिंटीया-सांजू वाया जराऊ, धोलेरा (17 किमी)

बीकानेर: जामसर-दंडोसर-मालासर- सेहजरासर-पीपेड़ा (72 किमी), खारदा-राजपुरा- राजेदू (66.90 किमी) (दोनों सड़कें डबल लेन होगी)

बूंदी: गेंदोली-कापरेन रोड- पीपल्या (11.70 किमी), बूंदी शहर में फ्लाईओवर

उदयपुर: नेशनल हाइवे 162 से साकरोदा - फतेहनगर- इंटाली मेनार (13 किमी)

जयपुर: सिंवाड़ फाटक-नवरंगपुरा वाया धानक्या, बेगस, आसलपुर (30 किमी), बेगस से बोराज (26 किमी)

जालोर: जसवंतपुरा से सुंधामाता के बीच ब्रिज व सड़क (16 किमी)

सिरोही: गुलाबगंज से माउंट आबू (23 किमी)

झालावाड़: सुनेल से करोड़िया, उन्हेल से ओसव- पीड़ावा (59 किमी)

झुझुनूं: सुलताना-किठाना- भैसावता बुहाना (19 किमी)

जोधपुर: नांदेला की हवेली से लोहावट रोड (30 किमी), उरचियाड़ा-बीसलपुर-खाटीयासानी (41 किमी)

करौली: सिकंदरा-नादौती-गंगापुरसिटी रोड (37 किमी)

कोटा: कैथून से चौमा बालाजी (30 किमी), धोती बालाजी से सुलतानपुर-निमोदा उजाड़ (26.20 किमी)

राजसमंद: संघाट कला से सहाड़ा (28.90 किमी)

टोंक: बालापुरा-भैरूपुरा-जानकीपुरा-तिलांजू- रामपुरा (34.10 किमी), टोडारायसिंह से रेलवे स्टेशन खेड़लिया- दतोब, सांवरिया (18 किमी)

पाली: सिरवाल-भीमाना-जवाईबांध-सुमेरपुर रोड (20 किमी)

प्रतापगढ़: अरनोद-पीपलोदा-खेड़ियामाता


यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां बिछेगा सड़कों का जाल, 20 करोड़ की लागत से बनेंगी 44 सड़कें; ग्रामीणों की राह होगी आसान

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बनेगा 108 KM लंबा फोरलेन रोड, सिक्स लेन ROB भी होगा तैयार; जानें कहां?