24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में बनेगा 108 KM लंबा फोरलेन रोड, सिक्स लेन ROB भी होगा तैयार; जानें कहां?

Rajasthan News: नागौर से जोधपुर के बीच फोरलेन की स्वीकृति के बाद अब राजस्थान में एक और हाईवे को फोरलेन बनाने की तैयारी है।

2 min read
Google source verification
four-lane-road-1

नागौर। नागौर से जोधपुर के बीच फोरलेन की स्वीकृति के बाद अब नागौर से बीकानेर के बीच फोरलेन बनाने की तैयारी जारी है। बीकानेर रोड पर आए दिन हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए एनएच करीब एक करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क बनाने की डीपीआर तैयार कर रहा है। इसमें विशेष तौर से देशनोक आरओबी को यथावत रखते हुए दूसरा सिक्स लेन आरओबी बनाने पर भी मंथन चल रहा है।

गौरतलब है कि गत दिनों देशनोक आरओबी पर हुए सड़क हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद जिला प्रशासन की ओर से करवाई गई जांच में सामने आया कि आरओबी की डिजायन ही गड़बड़ है। इसके कारण आए दिन देशनोक आरओबी पर हादसे होते हैं।

इन स्थानों पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं

विशेषज्ञों के अनुसार चरकड़ा बायपास, कक्कू-सेंगाल चौराहा, नोखा गांव - हियादेसर चौराहा, नोखा गांव बायपास, भारतमाला रासीसर कट और देशनोक पुल के साथ श्रीबालाजी बायपास, अलाय व बाराणी के पास सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं। नोखा थाना क्षेत्र में 2024 में 62 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 40 जनों की मौत हो गई।

वहीं जनवरी 2025 से फरवरी तक ही 19 दुर्घटनाओं में 13 जनों की मौत हो गई। गत दिनों बाराणी के पास कार पलटने से चार युवकों की मौत हुई तो अलाय के पास दो ट्रेलर की टक्कर के बाद आग लगने से एक चालक जिंदा चल गया। हाल ही गोगेलाव टोल के पास ट्रेलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दम्पती की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: जयपुर में यहां 240 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड, सरपट दौड़ेंगे वाहन; जाम से मिलेगी मुक्ति

डीपीआर का काम चल रहा है

नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन सड़क बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करके दिल्ली भेजें, ताकि बजट स्वीकृत हो। नागौर - गोगेलाव तक स्वीकृत फोरलेन सड़क का काम अधूरा छोड़ने व काफी प्रयासों के बावजूद काम शुरू नहीं करने पर ठेका निरस्त कर दिया है। अब ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना लगाने सहित अन्य कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
-केसाराम, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी एनएच, बीकानेर


यह भी पढ़ें

केंद्र से मिली बड़ी सौगात, फोरलेन होने से पहले राजस्थान के इस हाईवे पर होगा बड़ा काम