
नागौर। नागौर से जोधपुर के बीच फोरलेन की स्वीकृति के बाद अब नागौर से बीकानेर के बीच फोरलेन बनाने की तैयारी जारी है। बीकानेर रोड पर आए दिन हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए एनएच करीब एक करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क बनाने की डीपीआर तैयार कर रहा है। इसमें विशेष तौर से देशनोक आरओबी को यथावत रखते हुए दूसरा सिक्स लेन आरओबी बनाने पर भी मंथन चल रहा है।
गौरतलब है कि गत दिनों देशनोक आरओबी पर हुए सड़क हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद जिला प्रशासन की ओर से करवाई गई जांच में सामने आया कि आरओबी की डिजायन ही गड़बड़ है। इसके कारण आए दिन देशनोक आरओबी पर हादसे होते हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार चरकड़ा बायपास, कक्कू-सेंगाल चौराहा, नोखा गांव - हियादेसर चौराहा, नोखा गांव बायपास, भारतमाला रासीसर कट और देशनोक पुल के साथ श्रीबालाजी बायपास, अलाय व बाराणी के पास सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं। नोखा थाना क्षेत्र में 2024 में 62 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 40 जनों की मौत हो गई।
वहीं जनवरी 2025 से फरवरी तक ही 19 दुर्घटनाओं में 13 जनों की मौत हो गई। गत दिनों बाराणी के पास कार पलटने से चार युवकों की मौत हुई तो अलाय के पास दो ट्रेलर की टक्कर के बाद आग लगने से एक चालक जिंदा चल गया। हाल ही गोगेलाव टोल के पास ट्रेलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दम्पती की मौत हो गई।
नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन सड़क बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करके दिल्ली भेजें, ताकि बजट स्वीकृत हो। नागौर - गोगेलाव तक स्वीकृत फोरलेन सड़क का काम अधूरा छोड़ने व काफी प्रयासों के बावजूद काम शुरू नहीं करने पर ठेका निरस्त कर दिया है। अब ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना लगाने सहित अन्य कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
-केसाराम, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी एनएच, बीकानेर
यह भी पढ़ें
Updated on:
28 Apr 2025 12:09 pm
Published on:
28 Apr 2025 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
