31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चक्रवाती तंत्र बदलेगा प्रदेश का मौसम, अगले सप्ताह छूटेगी कंपकंपी

पश्चिमी मैदानी इलाकों में सामान्य से ज्यादा रहा दिन और रात का तापमान...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Dec 01, 2017

cold

जयपुर। दिसंबर माह की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अभी भी लोगों को कड़ाके की सर्दी का इंतजार है। प्रदेश के पूर्वोत्तर हिस्सों में छाए हल्के कोहरे के कारण कुछ हिस्सों में मौसम सर्द रहा है, लेकिन पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन और रात में पारा सामान्य से ज्यादा रहने से मौसम में लगातार गर्माहट बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान के अनुसार प्रदेश में अगले दो तीन दिन और सर्दी के तेवर नरम बने रहने की संभावना है, अगले सप्ताह के मध्य तक पूर्वोत्तर राज्यों में चक्रवाती तंत्र सक्रिय होने पर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव होगा और कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकेगा।

राजधानी में आज सुबह छह बजे दिन का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। शहर में बीते दो तीन दिनों से सुबह के समय हवा की रफ्तार थमी रहने से सुबह सर्दी के तेवर नरम बने रहे हैं, वहीं दिन में धूप की तपिश ने शहरवासियों को बेचैन कर रखा है। आज सूर्योदय के बाद 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली पुरवाई हवा ने सर्द मौसम का अहसास कराया, लेकिन धूप की तपिश से मौसम में गर्माहट महसूस हुई। शहर में बीती रात न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं आज सुबह नौ बजे दिन का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में अगले चौबीस घंटे में मौसम शुष्क बने रहने व दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने की संभावना है।

दिन में पहुंच रही रात की ट्रेन
पूर्वोत्तर भारत में कोहरे का असर कम होने के बावजूद रेलवे प्रशासन ट्रेनों का परिचालन समय पर करने में नाकाम साबित हो रहा है। आगामी दिनों में संभावित कोहरे को देखते हुए रेलवे ने अभी से ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है, वहीं रोजाना दर्जनों ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। रेलवे कंट्रोल रूम के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने आज सियालदाह से अजमेर आ रही सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से 13 घंटे लेट होने के कारण आज अजमेर से सियालदाह जाने वाली ?अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही शनिवार को सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। आज अजमेर-पटना जियारत एक्सप्रेस 05 घंटे, वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस 08 घंटे, पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 03 घंटे और हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 02 घंटे 50 मिनट देरी से चल रही है।

Story Loader