24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार…सवा 11 लाख हनुमान चालीसा पाठ होंगे जयपुर में

छोटी काशी में पहली बार ऐतिहासिक रूप से सवा 11 लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होने जा रहा है। ये पाठ 18 दिसंबर यानी इस रविवार से शुरू होंगे, जो अगले वर्ष 18 दिसंबर, 2023 को संपन्न होंगे। पाठ का आयोजन विद्याधर नगर के सेक्टर 10 स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
मंदिर में तैयारियों को लेकर की जा रही चर्चा

मंदिर में तैयारियों को लेकर की जा रही चर्चा

जयपुर। छोटी काशी में पहली बार ऐतिहासिक रूप से सवा 11 लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होने जा रहा है। ये पाठ 18 दिसंबर यानी इस रविवार से शुरू होंगे, जो अगले वर्ष 18 दिसंबर, 2023 को संपन्न होंगे। पाठ का आयोजन विद्याधर नगर के सेक्टर 10 स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में होगा। यह पाठ श्री रघुनाथ धाम आश्रम ककोड़ वाले श्री बालकिशन दास जी महाराज के सानिध्य में होंगे। पाठ का आयोजन जनकल्याण के लिए किया जा रहा है। बता दें कि इससे पूर्व भी भूतेश्वर महादेव मंदिर में सवा लाख हनुमान चालीसा और झालावाड़ के तीन धार बालाजी रघुनाथधाम में भी सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन इसी वर्ष किया गया था।

यह भी पढ़ें: Horoscope Today 18 December: रविवार को ऐसा रहेगा आपका दिन, जानें क्या हो सकता है फायदा

भूतेश्वर महादेव सेवा समिति के महेश शर्मा ने बताया कि एक साल तक हनुमान चालीसा पाठ मंदिर में ही होंगे। रोजाना 51 पंडित चालीसा का पाठ करेंगे। इस दौरान कोई भी भक्त पहुंचकर पाठ कर सकता है। उन्होंने बताया कि मंदिर में पिछले 27 साल से अखंड रामायण का पाठ भी किया जा रहा हैं। रविवार को पाठ के आयोजन की शुरूआत के साथ भजन संध्या होगी और भक्तों को भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी।