गणतंत्र दिवस के अवसर पर खातीपुरा में 1100 फीट लंबी तिरंगा रैली निकाली गई। हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य महाराज ने जनरल सगत सिंह की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रैली का शुभारंभ किया। रैली क्वींस रोड स्थित जनरल सगत सिंह सर्कल से शुरू हुई। इसका जगह-जगह व्यापारियों ने स्वागत किया। रैली जनरल सगत सिंह सर्कल से होते हुए खातीपुरा तिराहा एवं लता सर्कल से पंखा कांटा और फिर 206 बीघा के पास पहुंची जहां इसका राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। इस दौरान हिम्मत सिंह, संजय सिंह, भवानी सिंह, सुरेंद्र सिंह शक्ति सिंह, शेर सिंह, संजय सिंह, गजराज सिंह नाथावत, सूबेदार मेजर पृथ्वी सिंह, सत्येंद्र सिंह एवं शक्ति सिंह, नादान सिंह, उर्मिला राय, उषा राठौड़, कमलेश राठौड़, राज सिंह राठौड़ व अन्य मौजूद रहे।