19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वे रोना रोते रहे, हमने विकास किया : वसुंधरा

गौरव यात्रा झुंझुनूं जिले में, सीएम ने बुहाना की आमसभा में गिनाईं उपलब्धियां

2 min read
Google source verification
वे रोना रोते रहे, हमने विकास किया  :  वसुंधरा

वे रोना रोते रहे, हमने विकास किया : वसुंधरा

बुहाना (झुंझुनूं). मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि पूर्ववर्ती सरकार प्रदेश पर कर्जा छोड़कर गई थी। वे जितने समय रहे, रोना ही रोते रहे लेकिन हमने प्रदेश के विकास में पैसा पानी की तरह बहाया है। पैसे के कारण विकास का कोई काम नहीं रोका गया। राजे रविवार को गौरव यात्रा के तहत झुंझुनूं जिले के बुहाना में आयोजित आमसभा में बोल रही थीं। उन्होंने कहा, बिजली कंपनियों पर कांग्रेस सरकार 80 हजार करोड़ एवं प्रदेश पर २५० लाख करोड़ का घाटा छोड़कर गई थी। हमने इस घाटे को पाटा और विकास के नए आयाम स्थापित किए। कांग्रेस यमुना के पानी के नाम पर ७ चुनाव जीती लेकिन पानी नहीं ला पाई। हमने ५ साल में यमुना के पानी संबंधी कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया। यमुना का पानी शेखावाटी में पाइप लाइनों से लाया जाएगा। करीब 20 हजार करोड़ की इस योजना को अब मूर्त रूप दिया जा रहा है। पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरी में ५ फीसदी आरक्षण देने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में ८० हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। पन्द्रह लाख युवाओं को रोजगार दिया गया है।
भीड़ दिखाने के लिए लाए स्कूली बच्चे
सभा में सीएम को भीड़ दिखाने के लिए स्कूली विद्यार्थियों को भी लाया गया। सभा के दौरान सीएम ने बुहाना उपखंड के आयशा एवं आयुष को मंच पर बुलाकर हाल पूछा। इन दोनों बच्चों के दिल में छेद का इलाज भामाशाह योजना में कराया गया था।
कांग्रेस का ३२ वां सवाल : ग्रामीण विकास योजनाएं ठप, फिर भी गौरव?
जयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से रविवार को 32 वां सवाल पूछा। इसमें उन्होंने कहा, भाजपा सरकार की कार्यशैली से ग्रामीण विकास की अहम योजनाएं ठप हो रही हैं, क्या इससे गौरव महसूस हो रहा है? पायलट ने कहा कि 2018-19 में स्वीकृत 24390 कामों में से 2153 काम रद्द कर दिए, ५ माह में केवल 368 काम पूरे किए। वर्ष 2018-19 में 1282 करोड़ रुपए एवं 2017-18 में 984 करोड़ का प्रावधान तो रखा लेकिन कार्यों की प्रगति कम होने से ग्रामीण विकास अवरुद्ध रहा। सांसद आदर्श ग्राम योजना राजस्थान में पूरी तरह विफल रही है।
पांच वर्ष कुछ किया नहीं, तीन चॉकलेट देकर चली गईं सीएम : जोशी
कोटपूतली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बातें करने में 5 वर्ष बिता दिए, अब जनता को बरगला रही है। यहां एक कार्यक्रम में आए जोशी ने कोटपूतली में शनिवार को हुई गौरव यात्रा रैली पर चुटकी लेते हुए कहा, मुख्यमंत्री सभा में केवल २ चॉकलेट देकर चली गईं।