13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेरः बस-ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, 12 जिंदा जले, हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

Barmer Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर जिले जोधपुर नेशनल हाईवे पर भांडियावास गांव में बुधवार को बस और ट्रेलर की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग जाने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
12 killed Bus Truck Road Accident in barmer

बाड़मेर। Barmer Road Accident:बाड़मेर-जोधपुर सडक़ मार्ग पर पचपदरा थाना क्षेत्र के भांडियावास के पास बुधवार सुबह अचानक बस-ट्रेलर की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसें के बाद अचानक बस में आग लग गई। आग लगने से बस व ट्रेलर में सवार बारह जनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि बस में सवार करीब 24 जने गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पचपदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

बाड़मेर पुलिस के अनुसार पचपदरा थाना क्षेत्र के भांडियावास के पास बस व ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसें में आग के बाद बस में सवार ग्यारह जनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। साथ ही ट्रेलर चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने करीब चार घण्टों की मशक्कत से शव बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के जरिए सभी जोधपुर अस्पताल भेज दिए है। जहां फौरेसिंग जांच के बाद मृतकों की शिनाख्त हो पाएगी। पुलिस ने निजी वाहनों की मदद से सभी घायलों को राजकीय अस्पताल नाहटा पहुंचाया। जहां उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया। सूचना मिलने पर संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा, मंत्री सुखराम विश्नोई, जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, विधायक मदन प्रजापत घटनास्थल पहुंचे।

घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदनाएं एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

झुलसे लोगों की सूची
1. प्रदीप निवासी जोधपुर, उम्र 32 वर्ष
2. ज्योति निवासी, तमिलनाडु, 35 वर्ष
3. मुकेश, निवासी बालोतरा, 35 वर्ष
4. अकबर, निवासी जालोर, 50 वर्ष
5. पूजा, निवासी जोधपुर, 26 वर्ष
6. सुरेंद्र सिंह, निवासी सिवाना, 31 वर्ष
7. संतोष कुमार, निवासी थापन, 21 वर्ष
8. सुखी, आसोतरा, 25 वर्ष
9. शकील, निवासी, जोधपुर, 35 वर्ष
10. माफी, निवासी पचपदरा, 18 वर्ष
11. स्वरूप कुमार, निवासी सराणा, 18 साल
12. जियाराम, निवासी उमरलाई
13. भोमाराम, निवासी शोभडावास, 22 साल
14. पर्वत सिंह, निवासी डूंगरगढ़, 32 वर्ष
15. हर्षित सिंह, निवासी डूंगरगढ़, 3 वर्ष
16. सुमन कंवर, निवासी डूंगरगढ़
17. अंबाराम, निवासी बालोतरा
18. अयप्पन, निवासी तमिलनाडू
19. गिरधारी, निवासी हूडों की ढाणी, कवास
20. विजया गणेशन, तमिलनाडू
21. खुर्शीदा बानो, बालोतरा
22. नर बानो, बालोतरा


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग