16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 करोड़ से राज्य में बनेंगे 120 गोदाम

राज्य की 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों ( Gram Seva Cooperative Societies ) में 100-100 मीट्रिक टन और 20 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों ( Cooperative Societies ) में 250-250 मीट्रिक टन गोदाम ( godowns ) निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है।

2 min read
Google source verification
120 godowns will be built in the state

17 करोड़ से राज्य में बनेंगे 120 गोदाम

जयपुर
Gram Seva Cooperative Societies : राज्य की 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों ( Gram Seva Cooperative Societies ) में 100-100 मीट्रिक टन और 20 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों ( Cooperative Societies ) में 250-250 मीट्रिक टन गोदाम ( godowns ) निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है। इससे उपज के भण्डारण की क्षमता में वृद्धि होगी, वहीं किसानों को समय पर कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में गोदामों का उपयोग हो सकेगा। इससे राज्य की भंडारण क्षमता में 15 हजार मीट्रिक टन की वृद्धि होगी। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने गुरूवार को बताया कि विभाग की प्राथमिकता प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति में गोदाम का निर्माण करना है। 26 जिलों में बनने वाले इन गोदामों पर 17 करोड़ रूपये व्यय होंगे। 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के लिए प्रति समिति 12 लाख रुपए और 20 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के लिए प्रति समिति 25 लाख रुपए खर्च होंगे। इस प्रकार 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के लिए 12 करोड़ जबकि 20 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

प्रमुख शासन सचिव सहकारिता कुंजीलाल मीणा ने बताया कि समितियों को प्रथम किश्त के रूप में 8.50 करोड़ रुपए दिये जा रहे है। जिन सहकारी समितियों के पास भूमि नहीं है, ऐसी समितियों में भूमि की उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। जिन समितियों में भूमि उपलब्ध होना संभव नहीं है और विद्यालयों के परिसीमन के कारण खाली हुए विद्यालय भवन उपलब्ध हैं ऐसे भवनों को शिक्षा विभाग की सहमति से गोदाम के रूप में काम में लिया जाएगा। इस हेतु प्रस्ताव मंगवाये जा रहे हैं।
रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि प्रतापगढ़़ जिले में 12 ग्राम सेवा सहकारी समितियों, भीलवाड़ा में 8, बीकानेर एवं श्रीगंगानगर में 7-7, कोटा एवं जयपुर में 6-6, बारां एवं बाड़मेर में 5-5, उदयपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, झुंझुनूं एवं दौसा में 4-4, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर एवं पाली में 3-3, बूंदी, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू एवं हनुमानगढ़ में 2-2, सीकर, अलवर एवं टोंक जिले में 1-1 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100 मीट्रिक टन के गोदाम निर्मित होंगे। वहीं, पाली, श्रीगंगानगर और बारां जिले की 3-3 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में, टोंक, बूंदी एवं बांसवाड़ा में 2-2 तथा कोटा, डूूंगरपुर, बाडमेर, सीकर एवं अलवर जिले की 1-1 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 250 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग