21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामाजिक सेवा सम्मान समारोह में सवा सौ प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

डॉ. शैलेंद्र मौर्य को एक्सीलेंस अवॉर्ड फॉर सोशल सर्विस

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Mar 17, 2024

msg347520408-38325.jpg

आरके मेमोरियल सामाजिक सेवा संस्थान और जेवीपी ग्रुप की ओर से रविवार को राजस्थान कृषि अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा के सभागार में सामाजिक सेवा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम संयोजक हरिराम किंवाड़ा और ओपी चौधरी ने बताया कि शिक्षा, समाज सेवा, नागरिक सुरक्षा, प्रशासन, खेल , कला, चिकित्सा, पत्रकारिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 125 प्रतिभाओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में शिक्षा में नवाचार सामाजिक सरोकारों में सहभागिता के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता और मन की खुशी के लिए जीवन शैली पर विशेष संवाद भी हुआ । विभिन्न क्षेत्रों के सफलतम व्यक्तियों ने अपना अनुभव साझा किया। सामाजिक सरोकारों को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में सामाजिक सेवा के मिशन को लगातार जारी रखने का संकल्प भी लिया। समाज में सुधारात्मक पहल और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एक सामूहिक प्रस्ताव भी पारित किया गया। उच्च शिक्षा एवं शोध के लिए डॉ. शैलेंद्र मौर्य, डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, डॉ. तृप्ति गुप्ता एवम डॉ. बद्री नारायण को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। सामान्य जन को भी अपने विचारों को साझा करने के लिए प्लेटफार्म दिया गया।