
13 December 2020 Ka Panchang Rahukaal Shubh Muhurat 13 December 2020
जयपुर. आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी रात 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। आज रविवार का दिन है और मासिक शिवरात्रि व्रत है। ज्योतिषाचार्य पंडित केडी शर्मा बताते हैं कि आज पूरा दिन धृति योग रहेगा। साथ ही आज दिनभर अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज सूर्यपूजा करें, संभव हो तो आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें और जरूरतमंदों को दान दें।
आज ज्योतिषी, सम्मोहनकर्ता, तांत्रिक, गुप्तचर, फ़ोटोग्राफ़र, सिनेमा संबंधी कार्य, कला व संगीत से जुड़े कार्य, उद्योग, प्रबंधन, परामर्श, मनोविज्ञान, विज्ञान, अंक शास्त्र, गणित, राजकार्य, व्यवसायी, पर्यटन विभाग से जुड़े कार्य आदि करके सफल हो सकते हैं।
आज का पंचांग
राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 22 शक संवत 1942।
मार्गशीर्ष कृष्ण चतुदर्शी रविवार विक्रम संवत 2077।
सौर मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 29 रबि उल्सानी 27 हिजरी 1442।
चंद्रमा दिन.रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
सूर्यदक्षिणायन दक्षिणगोल हेमंत ऋतु।
चतुदर्शी तिथि अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 45 मिनट तक उपरांत अमावस्या तिथि का आरंभ
अनुराधा नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 01 बजकर 40 मिनट तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र का आरंभ।
सुकर्मा योग प्रातः 08 बजकर 17 मिनट तक उपरांत घृतिमान योग का आरंभ
विष्टि करण अपराह्न 02 बजकर 19 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ।
दिशाशूल- पश्चिम।
आज के शुभ मुहूर्तः
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 36 मिनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 59 मिनट से 02 बजकर 40 मिनट तक रहेगा।
निशीथ काल मध्यरात्रि 11 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 43 मिनट तक।
गोधूलि मुहूर्त शाम 05 बजकर 15 मिनट से 05 बजकर 39 मिनट तक।
अमृत काल दोपहर 04 बजकर 19 मिनट से 05 बजकर 45 मिनट तक।
आज के अशुभ मुहूर्तः
राहुकाल शाम 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजे तक।
यमगंड दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
गुलिक काल दोपहर 03 बजकर 30 मिनट से 04 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
Published on:
13 Dec 2020 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
