
जयपुर
राजधानी जयपुर से सिर्फ दो सप्ताह के एक मासूम के अपहरण का केस सामने आया है। मां की शिकायत पर पति, सास और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अपहरण की धाराओं मे केस दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। जांच कर रही खोह नागोरियान पुलिस ने बताया कि आरोपी समीम के खिलाफ उसकी पत्नी ने केस दर्ज कराया है।
आरोप है कि कुछ दिन पहले पति ने घर से बेटे को उठाया और बाहर ले जाने लगा। खाना बना रही पत्नी ने पूछताछ की पति ने कहा कि बाहर दोस्त आए हैं वे बच्चे को नेग देना चाहते हैं। इस कारण वे वह बच्चे को बाहर लेकर जा रहा है और जल्द ही ले आएगा। इसके बाद पत्नी अपनी काम में जुट गई। लेकिन काफी देर तक जब पति बच्चे को लेकर अंदर नहीं आया तो उसने बाहर जाकर देखा। बाहर कोई नहीं था।
अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो वे लोग भी मौके पर पहुंचे और जांच पडताल की। बाद मे पता चला कि पति ही बच्चे का अपहरण कर ले गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसकी सास ने उसे धमकी दी कि जिस तरह से तूने मेरे बेटे को मेरे से अलग किया है उसी तरह से एक दिन मैं तेरे बेटे को तेरे से अलग कर दूंगी...। पुलिस ने समीम के साथ ही उसकी मां, पिता और अन्य लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।
Published on:
27 Jun 2021 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
